NDTV SHARE PRICE : प्रणय और राधिका रॉय के इस्तीफे के बाद एनडीटीवी के शेयरों में उछाल, रवीश कुमार ने भी चैनल को कहा अलविदा - News Summed Up

NDTV SHARE PRICE : प्रणय और राधिका रॉय के इस्तीफे के बाद एनडीटीवी के शेयरों में उछाल, रवीश कुमार ने भी चैनल को कहा अलविदा


NDTV SHARE PRICE: After the resignation of Pranay and Radhika Roy, NDTV shares surge, Ravish Kumar also said goodbye to the channelनई दिल्ली। NDTV के प्रमोटर्स प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे के बाद NDTV के शेयरों में उछाल जारी है. आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटरों के पद से उनके इस्तीफे के बाद से एनडीटीवी के शेयरों में तेजी आ रही है. बता दें कि कल ही एनडीटीवी के कार्यकारी संपादक रवीश कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को भी कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा. बुधवार को NDTV का शेयर 447.70 रुपये तक चढ़ गया, जबकि मंगलवार को NDTV का शेयर बीएसई पर 426.40 रुपये पर बंद होने के बाद 447.70 रुपये के ऊपर सर्किट पर खुला.


Source: NDTV December 01, 2022 09:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */