देवेंद्र कुमार/नाहन: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने सबको झकझोर कर रख दिया है जहां पूरा देश में श्रद्धा के कातिल को सजा दिलाने की मांग उठ रही है, वहीं अब हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों से भी श्रद्धा को जल्द इंसाफ दिलाने की मांग उठ रही है. पांवटा साहिब कॉलेज की छात्राओं ने हिंदू जागरण मंच के साथ मिलकर श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज बुलंद की है, क्योकि श्रद्धा हत्याकांड का कनेक्शन हिमाचल से भी जुड़ा हुआ है. ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: पुलिसकर्मियों को पोस्टल बैलेट नहीं मिलने के मामले में दिए गए जांच के आदेशआफताब का आज होगा नार्को टेस्टबता दें, श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट हो चुका है, जिसमें आफताब ने यह कबूल कर लिया है कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा का मर्डर किया. इतना ही नहीं आफताब ने यह भी बताया कि श्रद्धा के अलावा भी उसके कई और लड़कियों के साथ संबंध थे. पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आज आफताब का नार्को टेस्ट होना है.
Source: Dainik Jagran December 01, 2022 08:43 UTC