रिजवी एजुकेशन सोसाइटी से संचालित रिजवी महाविद्यालय कला, विज्ञान व वाणिज्य में हिंदी दिवस समारोह 23 सितंबर को मनाया गया। हिंदी दिवस समारोह कार्यक्रम की शुरुआत सूरा फातिहा व सरस्वती वंदना के साथ सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अख्तर हसन रिजवी एवं निदेशक ऐड. रुबीना अख्तर हसन रिजवी की उपस्थिति में प्रभारी प्राचार्य डॉ. मोहसिन खान ने की। इस मौके पर काव्य पाठ व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संयोजक डॉ. अंसारपाशा शेख और प्राध्यापक अशोक कुमार सिंह ने संचालन किया।halchal 1
Source: Navbharat Times September 27, 2019 03:01 UTC