सिवाह स्थित स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर में गुरुवार काे पहुंचे हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन डीएस ढेसी ने कंपनियों से सस्ती बिजली खरीदकर उपभाेक्ताअाें काे कम से कम रेट में बेचने की याेजना पर सुझाव मांगें। उन्हाेंने कहा कि उपभोक्ता पर किसी भी प्रकार का अनावश्यक भार नहीं पड़ना चाहिए। हम सभी काे सरकार ने इसी उम्मीद के साथ नियुक्त किया है कि हमारे द्वारा तैयार याेजना सरकार के हित व उपभोक्ता के लिए लाभकारी रहे।डीएस ढेसी ने लोड डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण भी किया। इस सेंटर पर ही पूरे प्रदेश की बिजली सप्लाई व खपत का पूरा डाटा ऑनलाइन होता है। उन्हाेंने स्मार्ट ग्रिड पायलट प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों काे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हाेंने एचवीपीएन व यूएचबीवीए के वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी भी हासिल की। इसी दाैरान सेंटर के साथ-साथ बीबीएमबी सिवाह पौधरोपण भी किया। शहर में पहुंचने पर डीसी सुमेधा कटारिया व एडीसी प्रीति ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर राकेश जाेली, निदेशक चाै. वीरेंद्र सिंह, एसई राजीव काैशिक, अशाेक सिंगला व एक्सईएन अारएस दहिया माैजूद रहे।
Source: Dainik Bhaskar September 27, 2019 02:56 UTC