रिपोर्टर, मुंबई: महानगर में रुक-रुक कर हो रही बारिश सोमवार को भी जारी रहने की संभावना है। ऐसे में वोटिंग के लिए निकलते वक्त पहचान पत्र के साथ छाता ले जाना न भूलें। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार तक बारिश की स्थिति इसी तरह बने रहने की संभावना है।सोमवार को राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर सभी तैयारियां कर ली गई हैं, लेकिन बारिश को लेकर न केवल चुनाव को संपन्न कराने में जुटे अधिकारी परेशान हैं, बल्कि इससे मतदाता भी परेशान हो सकते हैं। मौसम विभाग के पश्चिम क्षेत्रीय उपमहानिदेशक के.एस. होसालिकर ने कहा कि अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मंगलवार तक बारिश की संभावना है। सोमवार को मुंबई, ठाणे और पालघर में हल्की और सामान्य बरिश हो सकती है। इस दौरान बादल गरजने और हवाएं भी चल सकती हैं। बता दें कि मॉनसून की विदाई के बाद फिर से हो रही बारिश से न केवल तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, बल्कि इससे लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। मौसम जानकारों के अनुसार, अक्टूबर महीने में बारिश सामान्यत: बहुत कम देखने को मिलती है, लेकिन इस साल अब तक 45.5 एमएम बारिश मुंबई में हो चुकी है।राज्य के सातारा, सांगली, कोल्हापुर, पुणे, नाशिक, कोकण आदि इलाकों में शनिवार को तेज बारिश हुई है और रविवार को भी बारिश का क्रम जारी रहा। ऐसे में यहां चुनाव कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।
Source: Navbharat Times October 21, 2019 03:00 UTC