Mumbai Samachar: गांजा के साथ युवक गिरफ्तार - youth arrested with hemp - News Summed Up

Mumbai Samachar: गांजा के साथ युवक गिरफ्तार - youth arrested with hemp


निसं,वसईवालीव पुलिस ने गुरुवार की रात मुंबई अहमदाबाद हाइवे के वसई फाटा के पास एक युवक को दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। सीनियर पीआई विलास चौगुले ने बताया कि गुरुवार की रात उन्हें सूचना मिली कि वसई फाटा के पास एक युवक गांजा बेचने आने वाला है। सूचना के बाद वालीव पुलिस की टीम के जाल बिछाकर दिनेश दिलीप खार नामक युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास दो किलो दो सौ ग्राम गांजा व एक बाइक जब्त की है। जिसकी कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है।


Source: Navbharat Times October 12, 2019 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */