पंवार बोले-मुख्यमंत्री जी आपने मुझे दोबारा टिकट दिया, मैं आपका आभारी हूं - News Summed Up

पंवार बोले-मुख्यमंत्री जी आपने मुझे दोबारा टिकट दिया, मैं आपका आभारी हूं


निजी बसों को परमिट देने के मामले में इनके परिवहन मंत्रालय पर भ्रष्टाचार के छींटे आए थे। तब माना जा रहा था कि परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार की टिकट कट सकती है, लेकिन सीएम का भरोसेमंद होने के कारण भाजपा ने दूसरी बार पंवार को इसराना से टिकट दिया है। पांच बार के विधायक पंवार हमेशा कम मार्जिन से सीट जीतते रहे हैं। इस बार भी मुकाबला कड़ा है। इसराना विधानसभा के बलाना अनाज मंडी में पंवार ने टिकट के लिए सीएम से लेकर संगठन नेताओं का आभार जताया। जब सीएम मनोहरलाल ने मंच से पंवार को नया विधायक घोषित किया तो पंवार ने सीएम का हाथ पकड़कर माथे से लगा लिया और उनका शुक्रिया अदा किया।फोटो: नवीन मिश्रा


Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 02:57 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */