पानीपत | न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में श्री बाला जी हनुमान सभा के भरत मिलाप कार्यक्रम में भाई काे भाई से प्रेम करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में जिले से हनुमान स्वरूप भरत मिलाप करने के लिए पहुंचे। सभा प्रधान सुमित बरेजा ने कहा कि अाज के दाैर में भी हमें अपनी परंपरागत मान्यताअाें काे मानना हाेगा। बेशक से हम कितनी भी तरक्की कर लें, लेकिन भाईचारा सबसे बड़ी बात है। इस अवसर पर सावन शर्मा, खुशी राम चोपड़ा, यमन बठला, गौरव, मनीष, प्रिंस, अमन व यमन माैजूद रहे।
Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 02:57 UTC