Mumbai Political News: आज होगा मतदान - voting will be today - News Summed Up

Mumbai Political News: आज होगा मतदान - voting will be today


\BRajkumar.Singh@Timesgroup.comमुंबई: \Bमहाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को मतदान होगा। महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए 3,237 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए 8.98 करोड़ मतदाता बटन दबाएंगे। राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप शिंदे ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र गडचिरोली में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक ही होगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा बलों के करीब 3 लाख जवानों को तैनात किया गया है। 10,385 जगहों पर सीसीटीवी लगाकर लाइव देखने की व्यवस्था की गई है। 2,747 संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। करीब 6.50 लाख चुनाव कर्मचारी तैनात रहेंगे।मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में मुंबई सहित राज्य भर में हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। इसका असर मतदान पर पड़ सकता है। पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। रविवार को मुंबई, ठाणे, पालघर में हल्की और पश्चिम महाराष्ट्र, विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र और कोकण में तेज बारिश हुई है।राज्य में 3,96,673 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं। उनकी सहायता के लिए दिव्यांग मित्र स्वयंसेवक नियुक्त किए गए हैं। वे दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र ले जाएंगे और फिर घर छोड़कर आएंगे।सातारा लोकसभा के उपचुनाव के लिए भी सोमवार को मतदान होगा। सातारा के मौजूदा सांसद और राकांपा नेता उदयनराजे भोसले इस बार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।96,661 मतदान केंद्र\B2,747 संवेदनशील1,79,895 EVM\B8,98,39,600 मतदाता4,68,75,750 पुरुष मतदाता4,28,43,635 महिला मतदाता2,634 तृतीयपंथी मतदाता3,96,000 दिव्यांग मतदाता1,17, 581 सर्विस वोटर\Bये रहेंगे मुस्तैद\B4,85,000 सुरक्षाकर्मी350 कंपनियां CRPF की100 कंपनियां SRP की65,000 होमगार्ड2 लाख पुलिसकर्मी


Source: Navbharat Times October 21, 2019 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */