कल होना है मिस वर्ल्ड 2018 का फाइन8 दिसंबर को मिस वर्ल्ड 2018 का फाइनल होने जा रहा है। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व अनुकृति वास करेंगी। बीते साल मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड के ताज को पहना था और इस बार भी उम्मीद है कि ये ताज भारत की ही झोली में ही आएगा और विश्व सुंदरी का ताज अनुकृति वास के सिर पर सजेगा। अनुकृति वास मिस 2018 की विनर हैं। जून में ये प्रतियोगिता हुई थी। इस बार मिस वर्ल्ड का आयोजन में होने जा रहा है। ये प्रतियोगिता भारतीय समयानुसार 4.30 बजे शुरू होगी। पिछले साल भी के सान्या शहर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस बार भी प्रतियोगिता इसी शहर में रखी गई है। भारत के अलावा टॉप 30 में , , , जापान, , , , , न्यूजीलैंड, , थाइलैंड, युगांडा, अमेरिका, और शामिल है।32 देशों की प्रतिभागी ले रही हैं हिस्सामिस वर्ल्ड पेजेंट का यह 68 वां सीज़न है जिसमें 32 देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहीं हैं। इसमें भारत की ओर से अनुकृति वास भी शामिल अनुकृति की रहने वाली हैं। वही मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता को लेकर मानुषी छिल्लर के सान्या पहुंच चुकी हैं। उन्होने कहा - “मैं सान्या वापस आकर बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए एक जादुई जगह है। मुझे सान्या में ही ताज पहनाया गया था और मैं 8 दिसंबर को इस ताज को किसी और को पहनाउंगी।ऐसे देख सकेंगे लाइव प्रसारणमिस वर्ल्ड का ये समारोह भारतीय समयानुसार 8 दिसंबर को शाम 4.30 बजे से रोमेडी नाउ चैनल पर दिखाया जाएगा। वही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग मिस वर्ल्ड 2018 के यूट्यूब चैनल पर भी देखी जा सकेगी।
Source: Dainik Bhaskar December 07, 2018 08:48 UTC