Maruti Suzuki Vitara Brezza:टाटा नेक्सॉन - News Summed Up

Maruti Suzuki Vitara Brezza:टाटा नेक्सॉन


65979053 देखें, ₹10 लाख से कम दाम वाली भारत की सबसे सेफ कारें Web Title: safest mass-market cars in india rated by global ncap (Hindi News from Navbharat Times , TIL Network) 1/6 ये हैं भारत की सुरक्षित करें Xभारत में 2014 में शुरू हुए ग्लोबल एनसीएपी के अभियान ने कार सेफ्टी को लेकर लोगों का ध्यान खींचा। 2014 से अभी तक ग्लोबल एनसीएपी ने बड़े स्तर पर भारत में बनाई और बेची जाने वाली 25 से ज्यादा कारों का टेस्ट किया और उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से उन्हें रेटिंग दी। नई रिपोर्ट मारुति की विटारा ब्रेजा और रेनॉ लॉजी की आई है, जिसमें विटारा ब्रेजा को 4-स्टार रेटिंग मिली है। ग्लोबल एनसीएपी की इस रेटिंग के मुताबिक विटारा ब्रेजा भारत में बनाई गई सुरक्षित कारों में से एक है। यहां हम आपको ग्लोबल एनसीएपी की रेटिंग के हिसाब से सुरक्षित मानी जाने वाली भारतीय कारों के बारे में बता रहे हैं...अपने बारे में बताएं आपके कॉमेंट थोड़ी देर बाद अपने-आप साइट पर लाइव हो जाएंगे। हमने फिल्टर लगा रखे हैं ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द या कॉमेंट लाइव न होने पाएं। लेकिन अगर किसी कारण ऐसा हुआ तो इसकी सूचना मिलते ही हम उस कॉमेंट को साइट से हटा देंगे। जो पाठक हमारे पैमानों, उपयोग के नियमों व शर्तों, प्राइवसी नीतियों या इस साइट पर लागू होने वाली किसी भी नीति का उल्लंघन करेंगे, उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।शुक्रिया अपना कॉमेंट देने के लिये धन्यवाद. वेरिफिकेशन के लिए आपको एक ईमेल भेजी गई है। कृपया उस मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।


Source: Navbharat Times September 27, 2018 12:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */