Maharashtra Haryana election: विदेश यात्रा से लौटने के बाद क्या करेंगे राहुल गांधी, जानें- पूरा प्लान - News Summed Up

Maharashtra Haryana election: विदेश यात्रा से लौटने के बाद क्या करेंगे राहुल गांधी, जानें- पूरा प्लान


Maharashtra Haryana election: विदेश यात्रा से लौटने के बाद क्या करेंगे राहुल गांधी, जानें- पूरा प्लाननई दिल्ली, प्रेट्र। कुछ दिनों पहले विदेश यात्रा पर गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी स्वदेश लौट आए हैं। अब वह महाराष्ट्र व हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करेंगे।उम्मीद है कि राहुल रविवार 13 अक्टूबर को महाराष्ट्र में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। वह लातूर जिले के औसा, मुंबई के चांडीवली और धारावी में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करेंगे। सोमवार 14 अक्टूबर को वह हरियाणा में रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी ने बताया कि राहुल 13 व 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र तथा 14 अक्टूबर को हरियाणा में रैलियों को संबोधित करेंगे।लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद यह पहला मौका होगा जब राहुल पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बीच विदेश यात्रा पर जाने के लिए भी राहुल को विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ा था।गौरतलब है कि महाराष्ट्र व हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच अपनी विदेश यात्रा को लेकर विरोधियों के निशाने पर आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार करने की तारीखें सामने आई हैं। राहुल महाराष्ट्र में 13 तथा 15 अक्टूबर को पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। सूत्रों ने बताया कि राहुल 13 अक्टूबर को मुंबई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका होगा, जब राहुल वहां किसी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।Posted By: Sanjeev Tiwariअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 11, 2019 02:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */