Madhur Bhandarkar की Indu Sarkar अब NFAI में शामिल, पहले भी इनकी फिल्में बन चुकी है हिस्सा - News Summed Up

Madhur Bhandarkar की Indu Sarkar अब NFAI में शामिल, पहले भी इनकी फिल्में बन चुकी है हिस्सा


Madhur Bhandarkar की Indu Sarkar अब NFAI में शामिल, पहले भी इनकी फिल्में बन चुकी है हिस्सानई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की फिल्म एक बार फिर नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया का भाग बनी हैंl इसके पहले उनकी कई फ़िल्में इसका हिस्सा बन चुकी हैंl इनमें चांदनी बार (Chandni Bar), पेज 3 (Page3) , कॉर्पोरेट (Corporate), जेल (Jail), ट्राफिक सिग्नल (Traffic Signal) और फैशन (Fashion) जैसी फ़िल्में शामिल हैंlमधुर भंडारकर ने हाल ही में फिल्म इंदु सरकार की प्रिंट पुणे में स्थित नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया को सौंप दी हैंlमधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार भारत में लगे आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म थीl इस फिल्म में कृति कुल्हरी की अहम भूमिका थीl इस फिल्म की रिलीज के दौरान बहुत विवाद भी हुआ थाl इंदु सरकार की प्रिंट जब मधुर भंडारकर नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया को सौंप रहे थेl तब उनके चेहरे पर ख़ुशी स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती हैंl मधुर भंडारकर जीवंत विषयों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैंl मधुर द्वारा बनाई गई फ़िल्में विषय की गंभीरता और गहराई दोनों पर पकड़ बनाए रखती हैंlइस बारे में बताते हुए मधुर भंडारकर ने कहा,’मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है कि मेरी फिल्म एक बार फिर से चुनी गई है। ‘इंदु सरकार’ मुझे बहुत पसंद है और मुझे इस फिल्म पर गर्व है। मुझे इस फिल्म के कलाकारों पर भी अभिमान हैl मैं विशेषकर अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हरी का आभारी हूंl जिन्होंने इस फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। ‘इंदु सरकार’ एक ऐसी फिल्म है जिसे मैंने काफी शोध करने बाद बनाया है।'यह भी पढ़ें: The Lion King Box Office Collection Day 2: Shah Rukh Khan की फिल्म का Super 30 और Kabir Singh से पलड़ा भारीमधुर भंडारकर की फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाता रहा हैंl उनके साथ कई बड़ी अभिनेत्रियां काम कर चुकी हैंl इनमें तब्बू, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत जैसे नाम शामिल हैंl मधुर भंडारकर इन दिनों अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैंlPosted By: Rupesh Kumar


Source: Dainik Jagran July 21, 2019 09:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */