खास बातें लंबे समय से बीमार थे रामचंद्र पासवान दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था इलाज रामविलास पासवान के भाई थे रामचंद्र पासवानकेंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई और बिहार के समस्तीपुर से सांसद रामचंद्र पासवान का रविवार को निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्र पासवान ने 11 जुलाई को दिल्ली स्थित आवास पर रात में सीने में दर्द की शिकायत की थी. रामचंद्र पासवान ने बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक कुमार को एक लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं रामचंद्र पासवान के निधन से आहत हूं. उनका जाना एक बड़ी क्षति की तरह है.वहीं, बीजेपी के कई अन्य बड़े नेताओं ने भी पासवान के निधन पर दुख जताया है, साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की है.
Source: NDTV July 21, 2019 09:00 UTC