MS Dhoni की जगह रिषभ पंत के सलेक्शन को लेकर चीफ सलेक्टर MSK Prasad ने कही ये बात - News Summed Up

MS Dhoni की जगह रिषभ पंत के सलेक्शन को लेकर चीफ सलेक्टर MSK Prasad ने कही ये बात


MS Dhoni की जगह रिषभ पंत के सलेक्शन को लेकर चीफ सलेक्टर MSK Prasad ने कही ये बातनई दिल्ली, जेएनएन। Team India Squad for West Indies tour: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस पूरे टूर पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत टीम के साथ रहेंगे। एक बार फिर से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही हैं।टी20, वनडे और टी20 सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके रिषभ पंत अब एक दौरे पर हर एक फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। ऐसा पहली बार है जब रिषभ पंत को ये अवसर मिला है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी की अनुपस्थिति में रिषभ पंत को ये मौका मिला है।इस बारे में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि एमएस धौनी ने खुद को इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं बताया है। इसके अलावा उनके प्लान वर्ल्ड कप तक थे। ऐसे में ज्यादा अवसर रिषभ पंत को दिए जाएंगे। ये बात हमने एमएस धौनी से भी डिसकस कर ली है।आपको बता दें, एमएस धौनी ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वे वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे और भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा करेंगे। गौरतलब है कि एमएस धौनी को इंडियन आर्मी में लेफ्टीनेंट कर्नल की मानद उपाधि मिली हुई है।वेस्टइंडीज दौरे पर T20 सीरीज के लिए टीम इंडियाविराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत(विकेटकीपर), कृणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी।वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडियाविराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत(विकेटकीपर), कृणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी।वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडियाविराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत(विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।Posted By: Vikash Gaur


Source: Dainik Jagran July 21, 2019 09:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */