MP में 6.48 लाख लोगों को लगेगा टीका: भोपाल में आज 60 हजार को लगेगी वैक्सीन, कोवीशील्ड के दोनों डोज और कोवैक्सिन का सिर्फ दूसरा डोज लगेगा - News Summed Up

MP में 6.48 लाख लोगों को लगेगा टीका: भोपाल में आज 60 हजार को लगेगी वैक्सीन, कोवीशील्ड के दोनों डोज और कोवैक्सिन का सिर्फ दूसरा डोज लगेगा


Hindi NewsLocalMpIn Bhopal, 60 Thousand Will Get The Vaccine, Both The Doses Of Kovishield And Only The Second Dose Of Covaxin Will Be Taken. MP में 6.48 लाख लोगों को लगेगा टीका: भोपाल में आज 60 हजार को लगेगी वैक्सीन, कोवीशील्ड के दोनों डोज और कोवैक्सिन का सिर्फ दूसरा डोज लगेगामध्यप्रदेश में शनिवार को 6.48 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी। वहीं, भोपाल में 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है। यहां कोवीशील्ड और कोवैक्सिन दोनों लगेगी। कोवैक्सिन का दूसरा और कोवीशील्ड का पहला और दूसरा दोनों डोज लगेंगे। कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले नागरिकों को 84 दिन के गैप में ही दूसरा डोज लगेगा। वहीं, कोवैक्सिन का दूसरा डोज 28 दिन के गैप में लगेगा।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया कि पहले से तय वैक्सीनेशन केन्द्रों पर ऑनलाइन बुकिंग से बुक स्लॉट से ही टीके लगेंगे। इन केन्द्रों पर 3 बजे के बाद उपलब्ध टीके ही ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर लगाए जाएंगे। वहीं, नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें कॉलोनियों में ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीन लगाएगी। शहरी और ग्रामीण दोनों जगह 60 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें 53 हजार 600 कोवीशील्ड और 6 हजार कोवैक्सिन लगेगी।मध्यप्रदेश में अब तक 2 करोड़ 32 लाख 29 हजार 092 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें पहला डोज 1 करोड़ 95 लाख 55 हजार 491 और दूसरा डोज 36 लाख 73 हजार 601 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 18-44 उम्र के 1 करोड़ 15 लाख 51 हजार 181 लोगों को वैक्सीन लगी। 45-60 उम्र के 67 लाख 99 हजार 505 और 60 उम्र से ज्यादा के 48 लाख 99 हजार 406 लोगों को वैक्सीन लगी है।भोपाल में यहां लगेगी कोवैक्सिन


Source: Dainik Bhaskar July 10, 2021 00:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...