Hindi NewsLocalMpChhindwaraLeopard Sitting On Overbridge On National Highway NH 7 In Kurai Valley Jumped 15 Feet After Seeing PeopleMP में सड़क पर तेंदुआ, VIDEO: सिवनी-नागपुर नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर पर आधे घंटे गुर्राता रहा तेंदुआ, फिर छलांग मारी और जंगल में चला गयासिवनी से 30 किलोमीटर दूर सिवनी-नागपुर नेशनल हाईवे पर एक तेंदुए ने लगभग आधे घंटे के लिए ट्रैफिक रोक दिया। तेंदुआ यहां ओवरब्रिज के ऊपर फुटपाथ पर बैठा रहा, जिससे लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक दीं। लोग वीडियो बनाने लगे। गाड़ियों के हॉर्न सुनकर तेंदुआ ने यहां फ्लाईओवर की गैलरी छलांग लगा दी। हाईवे पेंच टाइगर नेशनल रिजर्व पार्क से निकला हुआ है। बारिश होने के बाद इस तरह से वन्य प्राणियों का हाईवे पर आना शुरू हो गया है। इससे उनकी सुरक्षा को लेकर अब वन विभाग के माथे पर चिंता की लकीर खींचने लगी है।खेजरामाफी से सटे जंगल में 1 वर्ष के तेंदुए का शव मिला, सिर पर गहरे घाव के निशान मिले, कुल्हाड़ी मारकर शिकार की आशंकाशुक्रवार को एक तेंदुआ हाईवे पर बैठा दिखा।30 जून को बंद हो चुका पार्कगौर किया जाए तो पेंच नेशनल पार्क 30 जून को बंद किया जा चुका है। इसके कारण पर्यटकों का पूरी तरह से इस क्षेत्र में प्रवेश निषेध हो गया है। ऐसे में तेंदुआ मुख्य सड़क पर नजर आने से लोगों का रोमांच दोगुना हो रहा है। तेंदुए को फ्लाईओवर पर बैठा देख कर अपने मोबाइल के कैमरे से उसे कैद कर लिया।छलांग लगाते हुए तेंदुआ।किस्मत चमकाने वाले पन्ना के हीरे की कहानी:22 साल में 60 लाख का हीरा ढूंढने वाले ने बाइक खरीदी, गोशाला-हनुमान मंदिर बनवाया; 1 माह में 26 लाख का हीरा ढूंढ बन गए थोक कारोबारी, जमीन भी ली
Source: Dainik Bhaskar July 09, 2021 13:09 UTC