नशे का शौक पूरा करने पकड़ी अपराध की राह: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद - News Summed Up

नशे का शौक पूरा करने पकड़ी अपराध की राह: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद


Hindi NewsLocalRajasthanPaliVicious Vehicle Thief Arrested, 8 Bikes Recoveredनशे का शौक पूरा करने पकड़ी अपराध की राह: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 8 बाइक बरामदपाली। 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकजैतारण थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।नशे का शौक अच्छे-अच्छों की जिदंगी खराब कर देता हैं। ऐसी ही कुछ कहानी जैतारण थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर वाहन चोर रामकिशोर माली की हैं। नशे के शौक ने उसे वाहन चोर बना दिया। एक-दो वारदात के बाद हौसला इतना बढ़ गया एक के बाद एक 8 बाइक चोरी कर ली। कुछ घर के बाड़े में तो कुछ जंगल में झाड़ियों के बीच छुपा दी। आरोपी इन बाइक को बेचने की फिराक में था इससे पहले ही जैतारण पुलिस के हत्थे चढ़ गया।जैतारण थानाप्रभारी सहदेव चौधरी ने बताया कि जैतारण के आगेवा रोड मुनियों की बाडी निवासी 21 साल के रामकिशोर उर्फ मोटू पुत्र बगदाराम माली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जैतारण थाना क्षेत्र से चुराई 8 बाइक बरामद की। आरोपी को पकड़वाने में कांस्टेबल दिलीपसिंह व सुनील सिलारी की विशेष भूमिका रही।पुलिस ने बताया कि आरोपी जैतारण में सरकारी अस्पताल, गीता भवन कॉलोनी, भाटियों का बास, नोबल स्कूल के सामने निमाज रोड, अन्नपूर्णा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में खड़ी रैकी कर खड़ी बाइक को मौका देख मास्टर की से लॉक तोड़कर ले जाता था। आरोपी ने इससे पहले कितनी बाइक चोरी की और किस-किस को बेची इसको लेकर पूछताछ की जा रही हैं।


Source: Dainik Bhaskar July 09, 2021 13:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */