Hindi NewsLocalMpMadhya Pradesh (MP) Coronavirus Cases Update; Bhopal Indore News | 72,756 COVID Test For First Time In MP StateAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपMP में पहली बार 72,756 कोरोना टेस्ट: 5,065 नए संक्रमित मिले; 60% रैपिड एंटीजन में 1118 व 40% RT-PCR में 3,947 पॉजिटिव मरीज मिले, इसलिए संक्रमण दर घटकर 7% हुईमध्य प्रदेश 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकमौतों का सरकारी आंकड़ा भी कम नहीं, 18 दिन में 1509 मौतें दर्जमध्य प्रदेश में पहली बार 18 मई को एक दिन में 72 हजार से ज्यादा करोना के सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट में 5,065 पॉजिटिव केस मिले। संक्रमण दर भी घटकर 7% हो गई है। इसकी वजह रैपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा होना है। मंगलवार को 43,405 रैपिड एंटीजन टेस्ट में 1,118 सैंपल पॉजिटिव आए, जबकि 29,351 आरटी-पीसीआर में 3,947 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना के सरकारी आंकड़ों में स्पष्ट है कि रैपिड टेस्ट बढ़ा कर संक्रमण की दर को कम किया जा रहा है।प्रदेश में कारोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी जरूर राहत दे रही है, लेकिन इससे होने वाली मौतों में कमी नहीं आ रही है। कोरोना से मरने वालों का सरकारी आंकड़ा भी कम नहीं है। अब तक 7,227 मौत दर्ज की जा चुकी है। इसमें 18 मई को हुई 88 मौतें भी शामिल है। पिछले माह अप्रैल में 1,720 होना बताया गया, जबकि मई में अब तक 1,509 मौतें हो चुकी है।डेथ ऑडिट कराए सरकारप्रदेश में कारोना से मरने वालों के वास्तविक आंकड़े कई गुना ज्यादा है। प्रदेश के श्मशानों व कब्रिस्तानों में केवल अप्रैल माह में ही 10 हजार से ज्यादा शवों का कोविड पाॅटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया। नीति आयोग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. के मदन गोपाल ने कहा है कि मौतें कैसे रोकें? इसके लिए समीक्षा की सही व्यवस्था हो। सरकार को कोरोना से हो रही मौतों का ऑडिट भी कराना चाहिए।प्रदेश में एक्टिव केस 77,697 हुएमध्य प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 77,697 घट कर गई है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1153 , भोपाल में 653 , ग्वालियर में 105 और जबलपुर में 324 नए संक्रमित मिले है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा भोपाल में 9 मौतें हुई। जबकि इंदौर में 7 ग्वालियर और जबलपुर में 5-5 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई।43 जिलों में 100 से कम केसप्रदेश के 52 में से 43 जिलों में 100 से कम केस मिले है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर व जबलपुर के अलावा 5 जिलों में 200 से ज्यादा केस आए हैं। सागर में 198, रीवा 175, रतलाम 160, उज्जैन 151 और सिंगरौली में 115 नए संक्रमित मिले हैं।
Source: Dainik Bhaskar May 19, 2021 06:58 UTC