कोरोना महामारी में पुलिस की सख्ती: 18 महीने में 3.31 लाख लोगों पर की कार्रवाई, अब तक साढ़े 4 करोड़ का जुर्माना वसूला - News Summed Up

कोरोना महामारी में पुलिस की सख्ती: 18 महीने में 3.31 लाख लोगों पर की कार्रवाई, अब तक साढ़े 4 करोड़ का जुर्माना वसूला


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurAction Taken On 3.31 Lakh People In 18 Months In Jaipur By Police In Lockdown Corona Epidemic, 2.69 Lakhs People Do Not Sustain Social DistancingAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना महामारी में पुलिस की सख्ती: 18 महीने में 3.31 लाख लोगों पर की कार्रवाई, अब तक साढ़े 4 करोड़ का जुर्माना वसूलाजयपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकजयपुर शहर में परकोटे के बाहर भी लॉकडाउन के वक्त कोई ना कोई कारण बताकर घूम रहे है वाहन चालक। फोटो-मनोज श्रेष्ठकोरोना महामारी में कोविड गाइडलाइन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। पिछले साल मार्च माह में लॉकडाउन के बाद अब तक 18 महीने में पुलिस जयपुर शहर में 3.31 लाख लोगों के खिलाफ चालान कार्रवाई कर चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 2.69 लाख लोग ऐसे है, जिन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मतलब दो गज की दूरी बनाकर नहीं रखी।इसके अलावा 50 हजार ऐसे लोग है जिन्होंने सड़क पर घूमते वक्त या खरीदारी के वक्त मुंह पर मास्क नहीं लगा रखा था। कुल मिलाकर जयपुर पुलिस 3,31,808 लोगों पर कार्रवाई कर 4 करोड़ 53 लाख 58 हजार रुपए जुर्माना वसूल चुकी है। पूरे राजस्थान में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान वाहनों पर चिपका रखे गैर जरुरी अनुमति पत्र भी हटवाकर फाड़ दिएपिछले 24 घंटे में जयपुर में 484 वाहनों को जब्त कर चालानअतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 2.69 करोड़ रुपए, फेस मास्क नहीं पहनने पर 1.52 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा दुकानदारों द्वारा फेस मास्क नहीं पहनने पर 2371 कार्रवाई कर 1.85 लाख का जुर्माना वसूला गया।इसी तरह, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर 8872 लोगों पर कार्रवाई कर 1.84 लाख रुपए जुर्माना वसूला। सार्वजनिक जगह पर शराब पीने पर 115 लोगों पर कार्रवाई की। इनसे 57 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं, पान गुटखा और तंबाकू बेचने पर सबसे कम 18 लोगों पर कार्रवाई हुई। उनसे 17 हजार रुपए जुर्माना वसूला। पिछले 24 घंटे में जयपुर में 484 वाहनों को जब्त कर चालान किया गया।


Source: Dainik Bhaskar May 19, 2021 06:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...