तूफान से प्रभावित हुआ सीकर: ताऊ ते ने लगाई सावन की झड़ी, रात से हो रही सीकर में रिमझिम बारिश; श्रीमाधोपुर के निचले इलाके में पानी भरा - News Summed Up

तूफान से प्रभावित हुआ सीकर: ताऊ ते ने लगाई सावन की झड़ी, रात से हो रही सीकर में रिमझिम बारिश; श्रीमाधोपुर के निचले इलाके में पानी भरा


Hindi NewsLocalRajasthanSikarToute Put On A Rain In The Spring, Rain In Sikar In The Night, Water In The Lower Area Of Losal, People LockdownAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपतूफान से प्रभावित हुआ सीकर: ताऊ ते ने लगाई सावन की झड़ी, रात से हो रही सीकर में रिमझिम बारिश; श्रीमाधोपुर के निचले इलाके में पानी भरासीकर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकसीकर में भरा पानीताऊ ते तूफान ने गर्मियों के दिन में भी सावन का अहसास करवा दिया है। रात से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो लगातार जारी रहा। हालांकि इस रिमझिम बारिश के चलते लोगों ने अपने आपको घरों में बंद कर लिया। वहीं, सीकर के कुछ कस्बों के निचले इलाकों में पानी भर गया। फिलहाल वहां पर भी परेशानी की खबर नहीं है।श्रीमाधोपुर के निचले इलाकों में भरा पानीवैशाख का महीना है इस समय गर्मी अपना असर दिखाती है। पहले पश्चिमी विक्षोभ के चलते गर्मी रौद्र रुप नहीं दिखा पाई और अब तूफान ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है। सावन के जैसे बारिश की झड़ी लगी हुई है। सीकर के सभी इलाकों में हलकी बारिश का दौर जारी है। नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ़, खंडेला, फतेहपुर, खाटूश्याम रींगस समेत सभी इलाकों में एक जैसी बारिश का दौर चल रहा है।मौसम विभाग के अनुसार सुबह आठ बजे तक 11 मिली​मीटर बारिश हो चुकी है। वहीं उसके बाद भी लगातार बारिश जारी है। इस बीच चलने वाली हवा ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है। चौराहे पर नजर आने वाले पुलिसकर्मी भी आज किसी आसरे पर बैठे है। अस्पताल के नजदीक जरूर कुछ परेशानी का सामान लोगों को करना पड़ा है।नीमकाथाना में हो रही रिमझिम।मरीज के अटेंडेंट को सामान लाने से लेकर भोजन का इंतजाम भी इस मौसम में करना पड़ रहा है। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि भीगने से बीमार होने का खतरा अधिक है। वहीं इस मौसम की चपेट में आने से बुखार होना, सर्दी जुकाम जैसे लक्षण ही होते हैं जो कोरोना के लक्षणों से मिलते है। ऐसे में खुद को बचाए रखना अधिक जरूरी है।खाचरियावास में रुलाणा रोड पर भरा पानी, बचकर निकलता किशोरश्रीमाधोपुर के निचले इलाकों में पानी आने से सड़कों पर भर गया है। हालांकि पानी का स्तर अभी तक घरों में घुसने जितना नहीं है, लेकिन पानी का बहाव देखकर कोई घर से निकलने की हिम्मत भी नहीं कर पा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar May 19, 2021 06:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...