बैंक ऑफ बड़ौदा ने जारी किए खास फोन नंबर, कोरोना काल में घर बैठे हो जाएंगे बैंक से जुड़े जरूरी काम - News Summed Up

बैंक ऑफ बड़ौदा ने जारी किए खास फोन नंबर, कोरोना काल में घर बैठे हो जाएंगे बैंक से जुड़े जरूरी काम


​किस सर्विस के लिए कौन सा नंबर अकाउंट बैलेंस जानने के लिए- 8468001111 पर मिस्ड कॉल करेंआखिरी 5 लेनदेन की जानकारी लेने के लिए- 8468001122 पर मिस्ड कॉल करेंटोल फ्री नंबर- 18002584455 / 18001024455व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवाओं के लिए- 8433888777बैंक ऑफ बड़ौदा की व्हाट्सऐप बैंकिंग पर मिलने वाली सेवाएं बैंक ऑफ बड़ौदा की व्हाट्सऐप बैंकिंग (WhatsApp Banking) सेवाओं में बैलेंस चेक, डेबिट कार्ड ब्लॉक करना, मिनी स्टेटमेंट, बैंकिंग उत्पादों के बारे में जानना, चेक बुक रिक्वेस्ट, चेक स्टेटस, ब्याज दर व सर्विसेज आदि शामिल हैं। बैंक की व्हाट्सऐप बैंकिंग का फायदा उठाने के लिए मोबाइल की कॉन्टेक्ट लिस्ट में बैंक का व्हाट्सऐप बिजनेस नंबर 8433888777 सेव करना होगा।​बड़ौदा एम कनेक्ट प्लस ऐप ग्राहक चाहें तो बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के बड़ौदा एम कनेक्ट प्लस ऐप (Baroda M-Connect Plus App) के जरिए भी बैंकिंग सर्विसेज एक्सेस कर सकते हैं। बड़ौदा एम कनेक्ट प्लस ऐप पर बैंक की 190 से ज्यादा बैंकिंग सर्विसेज मौजूद हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा की उपरोक्त सभी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं। ये सारी जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा के एक ट्वीट के जरिए मिली है।​इन तरीकों से भी जमा कर सकते हैं KYC डॉक्युमेंट Bank of Baroda के एक अन्य ट्वीट के मुताबिक, ग्राहक रीकेवाईसी (Re-KYC) या सीकेवाईसी (CKYC) के लिए अपने केवाईसी (Know Your Customer) डॉक्युमेंट, बैंक में रजिस्टर्ड अपने ईमेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी जमा कर सकते हैं। या फिर ग्राहक चाहें तो बेस ब्रांच या निकटतम ब्रांच में जाकर भी KYC डॉक्युमेंट सबमिट किए जा सकते हैं।


Source: Navbharat Times May 19, 2021 06:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...