Lucknow Samachar: सरिया लगने से मासूम घायल - innocent injured - News Summed Up

Lucknow Samachar: सरिया लगने से मासूम घायल - innocent injured


सरिया लगने से मासूम घायल- दादी ने युवक पर लगाया सरिया मारने का आरोप\Bएनबीटी, सरोजनीनगर :\B सरोजनीनगर की एक महिला ने पड़ोसी युवक पर मासूम को सरिया से मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है। बदालीखेड़ा निवासी जगदेवी के मुताबिक घर से कुछ दूरी पर ही उसकी बेटी का मकान बन रहा है। जहां शुक्रवार अपराह्न करीब ढाई बजे उसके बेटे ओम बाबू का मासूम बेटा यश (06) अपने पिता के लिए खाना लेकर पैदल ही जा रहा था। आरोप है कि तभी रास्ते में सुमन त्रिपाठी के मकान में पुताई कर रहा यहीं का निवासी सोनू यश से खाना छीनने लगा। जब उसने खाना नहीं दिया, तो सोनू ने वहीं पर पड़ी सरिया उठाकर उसे मार दी। जिससे उसका गाल फट गया। परिवारीजनों ने आनन-फानन यश को पास के अस्पताल पहुंचाया। वहीं आरोपी मो. सोनू का कहना है कि सुमन त्रिपाठी के मकान के पास रखी सरिया मजदूर उठा रहे थे, तभी एक सरिया यश के लग गई। जिसके बाद उसने खुद ही घायल यश को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस जगदेवी की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


Source: Navbharat Times April 20, 2019 01:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */