Lucknow Samachar: खाते से निकले रुपये - rupees out of account - News Summed Up

Lucknow Samachar: खाते से निकले रुपये - rupees out of account


\Bएनबीटी, लखनऊ : \Bगोमतीनगर के खरगापुर निवासी संजय नाथ गोस्वामी के खाते से जालसाजों ने पांच हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित के अनुसार रुपये निकलने का मेसेज आने पर पत्रकारपुरम स्थित एसबीआई की शाखा पहुंचे। एटीएम से रुपये निकलने की जानकारी हुई। पीड़ित के अनुसार कार्ड उन्हीं के पास होने के बावजूद रुपये निकले हैं। गोमतीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राम सूरत सोनकर के अनुसार कार्ड क्लोन करके रुपये निकाले जाने की आशंका है। रिपोर्ट दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से छानबीन की जा रही है।


Source: Navbharat Times April 20, 2019 01:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */