भास्कर पड़ताल:छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से आता है गांजा - News Summed Up

भास्कर पड़ताल:छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से आता है गांजा


भास्कर पड़ताल:छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से आता है गांजाजिले में गांजे का उत्पादन तो नहीं होता लेकिन छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से जिले में गांजे की सप्लाई की जाती है। गांजा की बिक्री सबसे अधिक देवरी,उदयपुरा और बरेली में होती है। यह अलग बात है कि यहां की पुलिस गांजा बेचने वालों पर कम ही कार्रवाई करती है। कारण जो भी हो लेकिन इन क्षेत्रों में गांजे का व्यापार खूब फल-फूल रहा है। यहां भी पुलिस को ध्यान देने की जरूरत है।


Source: Dainik Bhaskar April 20, 2019 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */