एनबीटी ब्यूरो, लखनऊप्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान में वोटरों ने खासी बेरुखी दिखाई है। शाम 6 बजे तक इन सीटों पर कुल 47.05% ही वोटिंग हुई थी, जबकि 2017 के विधानसभा आम चुनाव में करीब 60% औसत वोटिंग हुई थी।जिन 11 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें 9 सीटें भाजपा के और एक-एक सीट सपा-बसपा के पास है। सोमवार को सुबह सभी सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। कुछ जगहों पर ईवीएम की खराबी की शिकायतें आई थीं, जिन्हें बदल दिया गया। सबसे कम मतदान लखनऊ कैंट सीट पर हुआ। यहां मात्र 29.55% ही वोट पड़े जोकि 2017 के मुकाबले करीब 21% कम है।सीट वोट%लखनऊ कैंट 29.55गंगोह 60.30इगलास 36.20गोविंदनगर 32.60मानिकपुर 52.10प्रतापगढ़ 44.00जैदपुर 58.80बलहा 52.00जलालपुर 58.80घोसी 51.00
Source: Navbharat Times October 22, 2019 00:56 UTC