रॉबर्ट वाड्रा नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती, प्रियंका के बाद सोनिया-राहुल भी आ सकते हैं मिलने - News Summed Up

रॉबर्ट वाड्रा नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती, प्रियंका के बाद सोनिया-राहुल भी आ सकते हैं मिलने


रॉबर्ट वाड्रा नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती, प्रियंका के बाद सोनिया-राहुल भी आ सकते हैं मिलनेनोएडा [मोहम्मद बिलाल]। दिल्ली से सटे नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से मंगलवार दोपहर मुलाकात करने के लिए उनकी मां भी पहुंचीं। दोपहर 12 बजे के आसपास अस्पताल पहुंची उनकी मां ने अपने बेटे हालचाल लिया। इस दौरान उनके साथ एक-दो करीबी लोग ही थे। बताया जा रहा है कि दामाद से मिलने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Interim Congress President Sonia Gandhi) भी पहुंच सकती हैं और राहुल गांधी भी आ सकते हैं।इससे पहले मंगलवार सुबह 7 बजे के आसपास कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा ( Congress leader Priyanka Gandhi Vadra) अस्पताल से बाहर निकली थीं। वह पूरी रात अपने पति की देखरेख के चलते अस्पताल में ही रुकी थीं और सुबह घर के लिए निकलीं।बता दें कि सोमवार सुबह रॉबर्ट वाड्रा अचानक नोए़़डा सेक्टर- 11 स्थित मेट्रो अस्पताल में अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने के लिए पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि रॉबर्ट वाड्रा नियमित स्वास्थ्य जांच जोड़ो में दर्द की समस्या को लेकर अस्पताल आए थे। इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें कई तरह के मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी। करीब एक घंटे बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी, जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। इसके बाद से वहां पर उनका इलाज चल रहा है।वहीं, इससे पहले सोमवार को प्रियंका के आने की सूचने के चलते अस्पताल में आम लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था। उनके अस्पताल में रहने के दौरान जांच व इलाज के लिए पहुंचे लोगों को बाद में आने की सलाह दी गई थी।बताया जा रहा है कि रातभर वह रॉबर्ड वाड्रा के साथ ही रहीं, सुबह वह घर के लिए निकलीं। कहा जा रहा है कि दोपहर बाद वह फिर अस्पताल पति रॉबर्ट से मिलने आ सकती है।इस दौरान प्रियंका ने अस्पतालों के डॉक्टरों से उनका हालचाल भी पूछा। रॉबर्ट वाड्रा के अस्पताल में भर्ती रहने की सूचना के बाद से अस्पताल के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा रहा, लेकिन किसी को भी अंदर जाने और उनसे मिलने के लिए अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने सभी को रोक रखा है। हालांकि अभी कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को रॉबर्ट वाड्रा के अस्पताल में भर्ती होने की कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद ये जताई जा रही है कि जानकारी होने या मंगलवार को राहुल गांधी के अस्पताल आने की सूचना पर कांग्रेसी अस्पताल पहुंच सकते हैं।2017 में प्रियंका को हुआ था डेंगू।गौरतलब है प्रियंका गांधी को अगस्त 2017 में डेंगू का बुखार आया था और वह कुछ दिनों के लिए गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुई थीं। जबकि इससे पहले उन्होंने करोल बाग इलाके में स्थित निजी अस्पताल में 2013 में पित्ताशय का ऑपरेशन कराया था।UP Police के अजब एनकाउंटर की गजब कहानी, पढ़िए- यह हैरान करने वाला मामलाNHAI पर 53 सड़कें क्षतिग्रस्त करने का आरोप, PWD ने मांगे 14 करोड़ रुपये; DM का रुख सख्तदिल्ली में Poor Category में पहुंच सकता है वायु प्रदूषण, 3 दिन बाद होगा बड़ा बदलावPosted By: JP Yadavअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 22, 2019 00:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...