Lucknow Samachar: नृत्य से दिखाया नाटक - dance drama - News Summed Up

Lucknow Samachar: नृत्य से दिखाया नाटक - dance drama


स्वर्णहंस कला मंदिर के नृत्य समारोह में प्रतिभाओं ने दिखाई प्रतिभा\Bएनबीटी, लखनऊ : \Bकलाकारों ने\B \Bभरतनाट्य और कथक की प्रस्तुति देकर तारीफ बटोरी। शनिवार को स्वर्णहंस कला मंदिर के दो दिवसीय नृत्य समारोह का समापन हो गया। एसएनए के वाल्मीकि सभागार में आयोजित समारोह में नई दिल्ली, वाराणसी और लखनऊ के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। दिन में भरतनाट्यम और कथक कलाकारों के बीच प्रतियोगिता हुई। इसमें आयुष जायसवाल और प्रख्याति श्रीवास्तव सहित अन्य कलाकारों ने पारंपरिक भरतनाट्यक की मोहक प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद सिद्धार्थ राय, नन्ही मेहर, स्तंभ ग्रुप सहित अन्य ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य नाटिकाएं पेश कीं। प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक दिल्ली की ईरा डोगरा और गायत्री डेका मौजूद रहीं। समापन पर विजेताओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वहीं, शाम को भरतनाट्यम और कथक की महफिल सजी, जिसमें कोलकाता की रुपानी चक्रवर्ती ने कथक प्रस्तुति में भगवान विष्णु के प्रसंग पेश किए। उन्होंने शेषनाग पर विराजमान भगवान विष्णु की अलग-अलग मुद्राएं पेश की। इसके बाद सम्प्रति मिश्र ने पारंपरिक कथक की प्रस्तुति दी।


Source: Navbharat Times October 20, 2019 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */