14 साल बाद लौटी Bajaj Chetak की इन 5 खासियतों पर दिल दे बैठेंगे आप - News Summed Up

14 साल बाद लौटी Bajaj Chetak की इन 5 खासियतों पर दिल दे बैठेंगे आप


14 साल बाद लौटी Bajaj Chetak की इन 5 खासियतों पर दिल दे बैठेंगे आपनई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Chetak भारत में 14 साल बाद वापस लौट आई है। कंपनी ने इसे साल 2006 में बंद कर दिया था। अब कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक अवतार को भारत में पेश किया है। दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर के एक समय 1 करोड़ 30 लाख ग्राहक थे। Bajaj Chetak Electric Scooter को कंपनी जनवरी 2020 में लॉन्च करेगी। यह स्कूटर कई चरणों में लॉन्च होगी। सबसे पहले कंपनी इसे पुणे में लॉन्च करेगी। आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पांच ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी पसंद करेंगे। तो डालते हैं एक नजर,बिजली से चलेगी स्कूटर- कंपनी ने Bajaj Chetak को इलेक्ट्रिक स्कूटर अवतार में पेश किया है। इसमें City और Sport जैसे दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसके रेंज की बात करें तो इसका City मोड 95 से 100 किलोमीटर का रेंज देगा। वहीं, Sport मोड 80 से 85 किलोमीटर का रेंज देगा।लुक- Bajaj Chetak की इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेट्रो लुक दिया गया है। हालांकि, इसमें पुरानी चेतक का भी थोड़ा लुक देखने को मिलता है। सीधी भाषा में नई बजाज चेतक पहले के मुकाबले और भी ज्यादा स्टाइलिश और डिजिटल हो गई है।Keyless Start- इस स्कूटर में आपको की-लेस फीचर मिलता है। यानी आप इस स्कूटर को बिना चाभी के स्टार्ट कर सकते हैं। ऐसे समझ लीजिए कि अगर इसकी चाभी आपके पॉकेट में है तो इसे आपको स्कूटर में लगाने की जरुरत नहीं है। आप स्कूटर के एक बजन को दबा कर इसे स्टार्ट कर सकते हैं।Reverse – इस स्कूटर का एक खास फीचर इसका रिवर्स फीचर है। यानी इस स्कूटर में आपको रिवर्स के लिए एक बटन मिलता है, जिससे आप स्कूटर को किसी कार की तरह रिवर्स कर सकते हैं।फुली डिजिटल कंसोल- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकेंगे। इसके बाद आपको सारी जानकारी अपने स्मार्टफोन पर रियल टाइम में मिलेगी।Posted By: Shridhar Mishraअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 20, 2019 00:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */