मेरठ,जेएनएन। कथित दबंगों व भू-माफिया के डर से शहर के एक प्रतिष्ठित डाक्टर देश छोड़कर फिलहाल अमेरिका चले गए। डाक्टर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से आइजीआरएस पोर्टल (जनसुनवाई) पर शिकायत कर जान का खतरा बताया है। शिकायत के अनुसार आरोपित कैंट क्षेत्र के एक स्कूल जाते समय डाक्टर की बेटी को अगवा करने की भी कोशिश कर चुके हैं। एडीजी और एसएसपी से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।डा. प्रताप सिंह तोमर का बेगमपुल रोड पर ब्रज डायग्नोस्टिक सेंटर है, वही उनका निवास भी है। उनके अधिवक्ता दीपक चौहान के अनुसार मार्च-2019 में डा. प्रताप की बुआ संतोष सिंह ने परतापुर फ्लाईओवर के पास 20 करोड़ रुपये की जमीन का बैनामा डा. प्रताप के नाम किया था। हालांकि संतोष सिंह की बेटी गंगा इस बैनामे को नहीं मानतीं। इसीलिए गंगा ने अप्रैल-2019 में इसी जमीन का बैनामा दो अन्य लोगों के नाम कर दिया। डा. प्रताप के अधिवक्ता दीपक चौहान के अनुसार अब चार लोग डा.
Source: Dainik Jagran October 20, 2019 00:33 UTC