Loksabha Election 2019 : बलिया की चुनावी सभा में पहुंचे मायावती, अखिलेश व अजित सिंह - News Summed Up

Loksabha Election 2019 : बलिया की चुनावी सभा में पहुंचे मायावती, अखिलेश व अजित सिंह


बलिया, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को हराने की खातिर गठबंधन करने वाले समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष आज बलिया जिले में दो चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। बलिया में 19 मई को मतदान होना है। यहां से गठबंधन ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय को प्रत्याशी बनाया है।सपा-बसपा व रालोद गठबंधन के शीर्ष नेता अखिलेश यादव, मायावती व चौधरी अजित सिंह बलिया में आज दो चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे हैं। गठबंधन नेताओं की पहली संयुक्त सभा सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सरकातों में और दूसरी सभा बलिया लोकसभा क्षेत्र के अलावलपुर में हो रही है।बलिया की बागी धरती का चुनावी पारा प्रचंड गर्मी के साथ ही चढ़ता जा रहा है। आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मायावती के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह की चुनावी रैली होगी। बलिया क्षेत्र के अलावलपुर तो सलेमपुर लोस क्षेत्र के सरकातों गांव में सभा की तैयारियां एक दिन पूर्व ही पूरी कर ली गईं। तीनों बड़े नेता गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे। पहली चुनावी रैली सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सरकातों गांव में हुई। यहां पर गठबंधन के प्रत्याशी आरएस कुशवाहा के पक्ष में नेतागणों ने वोट मांगा।बलिया लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सनातन पांडेय के पक्ष में दोपहर बाद अलावलपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। चुनावी रैली को सफल बनाने के लिए सपा व बसपा के शीर्ष स्तरीय नेता व कार्यकर्ता पूरी तरह से लग गए हैं। इसको लेकर गांव-गांव से लोगों को सभा स्थल तक पहुंचने की अपील की गई है। इन रैलियों को सफल बनाने के लिए राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, नारद राय, जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल, जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव आदि दिन रात लगे हुए है। वहीं बसपा की तरफ से भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सफल आयोजन के लिए लगे रहे। विधायक उमाशंकर सिंह की अगुवाई में बसपा नेता व पदाधिकारियों को सभावार जिम्मेदारी दी गई थी।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Dharmendra Pandey


Source: Dainik Jagran May 14, 2019 05:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */