Lasith Malinga retirement: SL vs BAN: रिटायरमेंट मैच में भी चमके मलिंगा, अनिल कुंबले से निकले आगे - sl vs ban lasith malinga surpass anil kumble in his retirement odi match - News Summed Up

Lasith Malinga retirement: SL vs BAN: रिटायरमेंट मैच में भी चमके मलिंगा, अनिल कुंबले से निकले आगे - sl vs ban lasith malinga surpass anil kumble in his retirement odi match


हाइलाइट्स अंतिम वनडे में 3 विकेट झटक, सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें बोलर बने मलिंगाभारत के अनिल कुंबले (338 विकेट) से निकले आगे, अब मलिंगा के नाम 339 विकेटसर्वाधिक विकेट लेने के मामले तीसरे श्रीलंकाई हैं मलिंगा, उनसे आगे मुरली और वासअपने अंतिम वनडे में 38 रन देकर मलिंगा ने झटके 3 विकेट, बने मैन ऑफ द मैचवनडे क्रिकेट से मलिंगा की विदाई, दिग्गजों ने किया सलाम श्रीलंका से वनडे सीरीज के पहले मैच में विजय हासिल करने के साथ ही मलिंगा ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस मैच में भी मलिंगा ने तीन विकेट लिए। इस शानदार गेंदबाज को दिग्गजों ने अपने-अपने अंदाज में सलाम किया।मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर मलिंगा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मलिंगा एक ऐसे बोलर हैं जिनके नाम वर्ल्ड कप में दो हैटट्रिक हैं और वनडे में तीन हैटट्रिक हैं। वह हमेशा महान रहे हैं और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।आईसीसी ने भी मलिंगा की विदाई पर लिखा की बांग्लादेश पर 91 रनों से जीत के साथ मलिंगा का फाइनल वनडे मैच।श्रीलंका क्रिकेट ने भी ट्वीट कर मलिंगा को सलाम किया। उन्होंने लिखा यॉर्कर किंग मलिंगा को सलाम।श्रीलंका के स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज का पहले मैच खेलकर अपने वनडे को अलविदा बोल दिया। अपने करियर के अंतिम वनडे मैच में भी इस यॉर्कर किंग का जलवा साफ दिखाई दिया। मलिंगा (3/38) के दमदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 91 रन से जीत दर्ज की। मलिंगा को इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।अपना आखरी वनडे मैच खेल रहे मलिंगा ने वनडे क्रिकेट में भारतीय दिग्गज लेग स्पिनर को अनिल कुंबले (338 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। मलिंगा के नाम अब 339 विकेट हैं और वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें और श्रीलंका के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने 15 साल के वनडे इंटरनैशनल करियर में 226 वनडे मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। इस यॉर्कर मास्टर ने इस मैच में 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।लंकाई टीम ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया था। यहां श्री लंका ने कुसल परेरा (111) के शतक के दम पर बांग्लादेश के सामने 315 रन की चुनौती रखी। मलिंगा ने दोनों ओपनरों को तमीम इकबाल (0) और सौम्य सरकार (15) को बोल्ड कर बांग्लादेश की शुरुआत ही खराब कर दी।दूसरे छोर से नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा ने उनका अच्छा साथ दिया दोनों ने शुरुआती 12 ओवर में 1-1 विकेट लेकर 39 रन के कुल योग पर बांग्लादेश के 4 खिलाड़ी आउट कर दिए। मुस्तफिजुर रहमान के रूप मैच का अंतिम विकेट भी उनके नाम रहा। मलिंगा ने 9.4 ओवर फेंककर 2 ओवर मेडन निकाले और 38 रन पर 3 विकेट अपने नाम कर अपने वनडे करियर शानदार अंत किया।सोशल मीडिया पर मलिंगा को उनके साथी क्रिकेटर अपने अंदाज में सलाम कर रहे हैं।


Source: Navbharat Times July 26, 2019 17:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */