खास बातें मुंबई वालों के फिर मुसीबत बनी बारिश बारिश की वजह से सड़कों पर पानी और भयंकर जाम रेल और हवाई मार्ग पर भी दिख रहा है बारिश का असरMumbai Rains: मुंबई के लोगों के लिए भारी बारिश (Rains in Mumbai) एक बार फिर बड़ी समस्या का कारण बन गई है. बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. बारिश की वजह से कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं, जो अपने निश्चित समय से करीब एक घंटे की देरी से उड़ान भरेंगी. आम दिनों में भी जहां ट्रैफिक के रेंगने की स्थिति होती है, बारिश के चलते हालात और बदतर हो गए हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मंगलवार को कहा कि चक्रवात की स्थिति के कारण शहर में अगले दो दिन भारी बारिश होगी.
Source: NDTV July 26, 2019 17:14 UTC