खास बातें भाजपा की सांसद हैं रमा देवी आजम खान ने की थी अभद्र टिप्पणी रमा देवी ने कहा, कड़ी से कड़ी कार्रवाई होबीजेपी सांसद रमा देवी ने आजम खा़न की अभद्र टिप्पणी पर एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में कहा कि 'जब उन्होंने (आजम खान) ने वह बयान दिया, तब मैं आसन पर बैठी थी. रमा देवी ने कहा कि, 'आजम खान ने जिस तरह की टिप्पणी की है उससे पूरे महिला समाज को धक्का लगा है और उनका अपमान हुआ है. आजम खान की टिप्पणी न सिर्फ महिलाओं के लिए बल्कि पुरुषों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने वाला है.' ...जब आजम खान ने BJP की महिला सांसद के लिए कही अभद्र बात, हंगामा हुआ तो कहने लगे 'बहन-बहन'रमा देवी ने कहा कि आजम खान जैसे व्यक्ति का लोकसभा में बैठना शर्म की बात है. मैं अध्यक्ष से कहूंगी कि आजम खान ने सिर्फ रमा देवी को ही शर्मसार नहीं किया है, बल्कि देशभर की महिलाओं का सिर झुक गया है.
Source: NDTV July 26, 2019 17:03 UTC