सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद परचा ने लखनऊ में मुस्लिमों को हथियार लाइसेंस लेने की ट्रेनिंग दी. खास बातें लखनऊ में हथियार लाइसेंस लेने के लिए फॉर्म भरने की ट्रेनिंग दी गई टीले वाली मस्जिद में जुमे की नमाज पर आए लोगों को ट्रेनिंग महमूद परचा मुसलमानों को इस तरह की ट्रेनिंग 12 जगहों पर देंगेसुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद परचा ने आज लखनऊ की टीले वाली मस्जिद में मुसलमानों को हथियारों के लाइसेंस लेने के लिए फॉर्म भरने की ट्रेनिंग दी. महमूद परचा का कहना है कि अनुसूचित जाति,जनजाति और मुस्लिम तबक़े के लोग मॉब लिंचिंग में मारे जा रहे हैं, इसलिए उन्हें अपनी हिफ़ाज़त के लिए हथियारों के लाइसेंस की ज़रूरत है. परचा ने यह फॉर्म भरने की ट्रेनिंग मस्जिद में जुमे की नमाज़ के लिए आए मुसलमानों को दी. उनका कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मॉब लिंचिंग के खिलाफ जल्द कानून बनाया जाएगा.
Source: NDTV July 26, 2019 16:07 UTC