बयान / सेना प्रमुख रावत ने कहा- धोनी को सुरक्षा की जरूरत नहीं, वे नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैयार - News Summed Up

बयान / सेना प्रमुख रावत ने कहा- धोनी को सुरक्षा की जरूरत नहीं, वे नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैयार


जनरल रावत ने कहा- धोनी आम सैनिकों की तरह पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की ड्यूटी करने में सक्षमएमएस धोनी पैराशूट रेजीमेंट की 106 पैरा टेरिटोरियल आर्मी बटालियन का हिस्सा हैंएमएस धोनी आम नागरिक हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थीDainik Bhaskar Jul 26, 2019, 09:24 PM ISTनई दिल्ली. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि एमएस धोनी सेना में अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वे अन्य सैनिकों की तरह रक्षक की भूमिका निभाएंगे। जब कोई भारतीय नागरिक सेना की वर्दी पहनना चाहता है तो वह अपने उस कार्य को पूरा करने के लिए तैयार हो जाता है, जिसके लिए उसे वर्दी दी गई है।उन्होंने कहा- एमएस धोनी ने बेसिक ट्रेनिंग हासिल की है। हम जानते हैं कि वह उस कार्य को पूरा करने के लिए सक्षम हैं। वास्तव में, वे कई अन्य लोगों की रक्षा करेंगे क्योंकि वह पैराशूट रेजीमेंट की 106 पैरा टेरिटोरियल आर्मी बटालियन का हिस्सा हैं। धोनी आम सैनिकों की तरह पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की ड्यूटी करेंगे।घाटी में जवानों के साथ रहेंगे: रावतउल्लेखनीय है कि सेना ने इससे पहले बताया था कि धोनी इस दौरान जवानों के साथ ही रहेंगे। वह यूनिट विक्टर फोर्स का हिस्सा हैं। चूंकि, धोनी आम नागरिक हैं इसलिए घाटी में उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थी।वेस्टइंडीज दौरे में उपलब्ध नहीं रहेंगे धोनीधोनी को इंडियन टेरिटोरियल आर्मी ने 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी थी। धोनी ने बीसीसीआई को कहा था कि वह टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। माना जा रहा था कि वर्ल्ड कप-2019 के बाद धोनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उनके संन्यास को लेकर पिछले काफी समय से अटकलें चल रही हैं।


Source: Dainik Bhaskar July 26, 2019 15:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */