जयपुर / तेज बारिश से ढह गई शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी की दीवार, सवालों के घेरे में निर्माण काम - News Summed Up

जयपुर / तेज बारिश से ढह गई शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी की दीवार, सवालों के घेरे में निर्माण काम


तेज बारिश से रिंग रोड पर भी कई जगह आए कटावDainik Bhaskar Jul 26, 2019, 09:17 PM ISTजयपुर. शहर में कुछ घंटे हुई तेज बारिश ने ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी के निर्माण कार्य पर सवाल खड़े कर दिए। शुक्रवार को बारिश के चलते प्रताप नगर में दहलावास के समीप द्रव्यती नदी के खूसर में पानी के बहाव के साथ कटाव आ गया। इससे नदी किनारे लगी दीवार भरभराकर ढह गई। इससे दीवार पर लगी रेलिंग, सड़क और इस पर लगे बिजली के पोल भी टूटकर नदी में गिर गए और तेज बहाव में बह गए।मामले में जेडीए के अधिकारियों का कहना था कि मौके पर स्टे होने के चलते चैनलिंग के काम नहीं हो पाए थे। इससे यहां काम अधूरा रह गया और बारिश के दौरान मिट्‌टी में कटाव आने से दीवार ढह गई। वहीं, एक तरफ जहां जेडीए स्टे की दुहाई दे रहा है वहीं बताया जा रहा है कि सजावट के सारे काम मौके पर किए जा रहे है। वहां ग्रासलैंड भी विकसित की हुई है। सिर्फ सुरक्षा के जरूरी काम नहीं हो पाए।वहीं, शुक्रवार को हुई बरसात के दौरान भी रिंग रोड से जमीन खिसकने की परेशानी जारी रही। टोंक रोड के नजदीक, खटवाड़ा अजमेर रोड के पास, भांकरोटा, फागी रोड, मुहाना के पास वाले क्षेत्र साथ ही गोनेर के पास, बगराना में भी मिट्टी धंसने की वजह से रिंग रोड के स्ट्रक्चर को नुकसान हुआ। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में तेज बारिश हुई तो रिंग रोड और द्रव्यवती रिवर प्रोजेक्ट में कई जगह नुकसान देखने को मिल सकता है।


Source: Dainik Bhaskar July 26, 2019 15:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */