pic.twitter.com/Koe7sbcrm0 — ANI (@ANI) September 26, 2018पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंद बुलाया है (West Bengal Bandh). पिछले सप्ताह दिनाजपुर में पुलिस के साथ झड़प में 2 छात्रों की मौत के विरोध में बुलाये गए बंद के दौरान जगह-जगह से हिंसा की खबरें आ रही हैं. सरकारी बसों में तोड़फोड़ की गई और टायरों में आग लगाने की खबर है. ANI के मुताबिक प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए बसों के ड्राइवर हेल्टमेट लगाकर चल रहे हैं. बीजेपी के बंद को देखते हुए कोलकाता में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Source: NDTV September 26, 2018 04:07 UTC