65932884 अफगानिस्तान से मैच टाई, ट्विटर पर सबको हंसी आई! Web Title: india vs afghanistan tied funny twitter reactions (Hindi News from Navbharat Times , TIL Network) 1/10 भारत-अफगानिस्तान मैच टाई Xएशिया कप 2018 के अपने अंतिम मैच में भारत ने अफगानिस्तान के साथ टाई खेला। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 252/8 रन बनाए। उनके विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 124 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 252 रन पर ऑल आउट हो गई। अंतिम विकेट जाडेजा के रूप में गिरा। इस मैच को लेकर लोगों ने कोई मजेदार ट्वीट्स किए। देखिए...अपने बारे में बताएं आपके कॉमेंट थोड़ी देर बाद अपने-आप साइट पर लाइव हो जाएंगे। हमने फिल्टर लगा रखे हैं ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द या कॉमेंट लाइव न होने पाएं। लेकिन अगर किसी कारण ऐसा हुआ तो इसकी सूचना मिलते ही हम उस कॉमेंट को साइट से हटा देंगे। जो पाठक हमारे पैमानों, उपयोग के नियमों व शर्तों, प्राइवसी नीतियों या इस साइट पर लागू होने वाली किसी भी नीति का उल्लंघन करेंगे, उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।शुक्रिया अपना कॉमेंट देने के लिये धन्यवाद. वेरिफिकेशन के लिए आपको एक ईमेल भेजी गई है। कृपया उस मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Source: Navbharat Times September 26, 2018 03:56 UTC