वनडे वर्ल्ड कप-2019 30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नमेंट का फाइनल 14 जुलाई को खेला जाएगा। आइए नजर डालें वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा से लेकर भारत के जहीर खान तक...ऑस्ट्रेलियाई महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने 4 वर्ल्ड कप के दौरान 39 मैच खेले, जबकि कुल 71 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट का है।दूसरे नंबर पर श्री लंका के मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है। मुरली ने 5 वर्ल्ड कप में 40 मैचे खेले, जबकि 68 विकेट अपनी झोली में डाले। 19 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 5 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 38 मैच खेलते हुए 55 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/28 रहा।श्री लंका के पेसर चमिंडा वास के नाम 31 मैचों में 49 विकेट हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट है।टॉप-5 में इकलौते भारतीय जहीर खान हैं। उन्होंने 3 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया, जबकि कुल 23 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 44 विकेट अपनी झोली में डाले। 42 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।अपने वर्ल्ड कप मिशन के लिए टीम इंडिया बुधवार को इंग्लैंड पहुंच गई है। 25 और 28 मई की टीम यहां न्यू जीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इसके बाद 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। आगे की स्लाइड्स में देखें टीम इंडिया के इंग्लैंड आगमन की झलकियां...एयरपोर्ट से बस में सवार में होकर टीम इंडिया अपने होटल पहुंची। विराट कोहली के साथ युजवेंद्र चहल...टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन पूरे स्वैग में दिख रहे हैं। पीछे हैं टीम इंडिया के युवा फास्ट बोलर जसप्रीत बुमराह..टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा अधिकारी से हाथ मिलाते हुए।इस अंदाज में दिखे टीम के चीफ कोच रवि शास्त्री...टीम के बैटिंग कोच संजय बांगड़।टीम इंडिया की बोलिंग को धारदार बनाए रखने की जिम्मेदारी बोलिंग कोच भरत अरुण के ही कंधों पर है। हाथ जोड़कर अभिवादन करते भरत अरुण...भारत को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन (2011) बनाने वाले महेंद्र सिंह अपने जाने-पहचाने कूल अंदाज में ही दिखे।भारतीय टीम लंदन एयरपोर्ट से इस बस में सवार होकर अपने होटल तक पहुंची।दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा है कि वह अगर वनडे में मौजूदा नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी करते तो स्ट्राइक रोटेट कर उन्हें परेशान करते। लारा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वह बुमराह के खिलाफ अटैक नहीं करते बल्कि एक-एक रन लेकर बुमराह को परेशान करते। लारा ने कहा कि वह भारतीय गेंदबाज को अपने खिलाफ जमने का मौका नहीं देते।लारा ने कहा, ‘पहली बात, अगर मैं उन्हें खेल रहा होता। मैं स्ट्राइकर बदलना चाहता (हंसते हुए)। वह बेहतरीन गेंदबाज हैं और ऐसे हैं जिनका एक्शन थोड़ा अजीब सा है। बल्लेबाजों को उन पर निगाहें रखनी होती हैं और मैं होता तो मैं स्ट्राइक रोटट कर उन पर दबाव बनाता। वनडे में आपके पास सिंगल लेने के बहुत मौके होते हैं।’उन्होंने कहा, ‘अतीत में आपने देखा होगा कि बल्लेबाज मुथैया मुरलीधरन और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों पर रनों के लिए जाते थे। यह काफी मुश्किल होता है और बुमराह के खिलाफ करना मुश्किल है। मैं बल्लेबाजों से कहता कि उनके ओवर में छह सिंगल लो। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और शायद इसके बाद आप कुछ और एरिया में उनके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोच सकते हो।’उन्होंने कहा, ‘मैं काउंटर अटैक पर विश्वास नहीं करता, इस तरह के गेंदबाज के खिलाफ यह अच्छा विचार नहीं होता। उनका एक दिन बुरा हो सकता है और बल्लेबाज इसका फायदा उठा सकते हैं।’ लारा ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को बल्लेबाजी करते हुए देखा है। उनसे जब विराट कोहली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोहली इंसान नहीं हैं, मशीन हैं। लारा का मानना है कि कोहली ने गेम को बदला है।बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘वह मशीन हैं। हम 80-90 में जिन बल्लेबाजों को देखा करते थे कोहली ने उन सभी को एक साथ टेबल पर ला दिया है। फिटनेस हमेशा से अहम रही है लेकिन इतनी नहीं जितनी अब है। जितनी क्रिकेट खेली जा रही है उसके हिसाब से फिट होना बेहद जरूरी है। वह जिम में समय बिताना पसंद करते हैं। वह रन मशीन हैं।’इंग्लैंड ऐंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के बारे में लारा ने कहा कि इंग्लैंड का मौसम कुछ भी कर सकता है इसलिए संतुलित गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम के लिए मददगार होगा। लारा को लगता है कि भारत का बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण उसे जीत का प्रबल दावेदार बनाता है। उन्होंने कहा, ‘यह मौसम पर निर्भर करता है और अगर विकेट धीमे और सूखे होंगे तो यह जाहिर सी बात है कि स्पिनरों के मददगार होंगे। लेकिन इंग्लैंड के मौसम के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। इसलिए मुझे भारतीय आक्रमण पसंद है क्योंकि उनके पास वैरायटी है। उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं जो किसी भी स्थिति में अच्छा कर सकते हैं।’लारा ने हालांकि सिर्फ भारत को नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया को भी जीतने का दावेदार बताया है। इस धुरंधर ने कहा कि मौजूदा विजेता को हल्के में नहीं लिया जा सकता। स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर के आने से टीम और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया एक बेहतरीन टीम है। स्मिथ और वॉर्नर के आने से टीम और मजबूत हुई है। इन दोनों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने भारत में भारत को हराया। उन्हें अब कुछ अच्छा काम करना होगा, आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते। भारत और इंग्लैंड हालांकि
Source: Navbharat Times May 24, 2019 14:37 UTC