Dainik Bhaskar May 24, 2019, 08:00 PM ISTजनता की अकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे सभी सांसदबिहार में भाजपा ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा, सभी पर जीतेपटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राजद के कई विधायक एनडीए के संपर्क में हैं। राजद का टुकड़ों-टुकड़ों में टूटना तय है। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राजद में बेचैनी बढ़ गयी है और तेजस्वी यादव जैसे अपरिपक्व नेता के खिलाफ विरोध का स्वर मुखर होने वाला है। राजद के कई विधायक लालटेन युग से बाहर आना चाहते हैं। ये राजद में रहना नहीं चाहते।पांडेय ने महागठबंधन में शामिल घटक दलों को बरसाती मेढक बताते हुए कहा कि राज्य की जनता ने इनकी सियासी दुकानों को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। बिहार के हर घर में प्रकाश का ऐसा उजियारा फैला कि लोगों ने लालटेन को पूरी तरह से नकार दिया है। अब बेचारा लालटेन चुनावी मैदान में नहीं बल्कि पटना म्यूजियम में ही दिखेगा। हार के बाद महागठबंधन में सिरफुटौव्वल शुरू हो गया है। करारी हार के लिए सभी एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ भविष्य की ओर टकटकी लगाए हुए हैं।मंत्री ने कहा कि सूबे के 39 नवनिर्वाचित सांसद 11 करोड़ जनता की आशा और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेंगे। बिहार की जनता ने एनडीए की झोली में सर्वाधिक 39 सीटें देकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के हाथों को मजबूत किया है।
Source: Dainik Bhaskar May 24, 2019 14:26 UTC