Jagran Film Festival Day 4: चार दिन चले जागरण फिल्म फेस्टिवल पर जानिए क्या हैं दर्शकों की राय - News Summed Up

Jagran Film Festival Day 4: चार दिन चले जागरण फिल्म फेस्टिवल पर जानिए क्या हैं दर्शकों की राय


Jagran Film Festival Day 4: चार दिन चले जागरण फिल्म फेस्टिवल पर जानिए क्या हैं दर्शकों की रायनई दिल्ली, जेएनएनl चार दिवसीय चले जागरण फिल्म फेस्टिवल का अनुभव सिनेप्रेमियों के लिए शानदार रहा। फिल्में ही नहीं, यहां की व्यवस्था ने भी दिल छुआ। समापन के दिन दर्शकों ने साझा किए अपने कुछ खास अनुभव :रविवार को मैं खासतौर पर तापसी पन्नू को सुनने आई थी। संघर्ष को लेकर जो उन्होंने बातें कहीं वो अमल करने योग्य है। - मान्या देवडाlमुझे बतौर अभिनेता ईशान खट्टर और फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद पसंद हैं। दोनों को एक साथ सुनना सुखद रहा। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ की मूवी सूरमा भी देखी। जेएफएफ में पहली बार का अनुभव शानदार रहा। - अमन चतुर्वेदीआज खास तौर पर फिल्म चिंटू का बर्थडे देखने के लिए आया था। पर्दे पर आने से पहले इस फिल्म को देखना अलग अनुभूति थी। फिल्म के बाद निर्देशकों की बातचीत से नई बातें सीखने को मिली। - चैतन्य देवजेएफएफ में चारों दिन आने का मौका बना। आज अंग्रेजी फिल्म लांग शॉट और हिंदी फिल्म चिंटू का बर्थडे देखा। जेएफएफ में फिल्मों का चयन वाकई बहुत खूबसूरत है। आगे भी जरूर इस उत्सव का हिस्सा बनूंगी। - कृतिका गौड़मैं थिएटर से जुड़ा हूं। पहले दिन तो यही सोचकर आया था कि देख आता हूं कैसा कार्यक्रम है, लेकिन पहले दिन जब आया तो अगले तीन दिन तक यहां आने से खुद को रोक नहीं सका। शानदार उत्सव के लिए सभी को बधाई। - शौर्य दत्तफिल्में ऐसी थी जिसे मिस नहीं किया जा सकता था। एक ही वक्त में दो अलग ऑडिटोरियम में प्रदर्शित फिल्मों में से किसी एक का चुनाव करना मुश्किल हो रहा था। ईशान खट्टर की इनर्जेटिक डांस परफार्मेंस ने शाम को यादगार बना दिया। - प्रियंकाPosted By: Rupesh Kumar


Source: Dainik Jagran July 21, 2019 15:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */