जयपुर / पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस कांस्टेबल से जहरखुरानी, सफर में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा - News Summed Up

जयपुर / पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस कांस्टेबल से जहरखुरानी, सफर में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा


ट्रांसपोर्ट नगर से एक स्विफ्ट कार में लिफ्ट लेकर बैठ गयाकार सवार तीनों बदमाशों ने लूटा और दौसा में फेंककर भागेDainik Bhaskar Jul 21, 2019, 08:39 PM ISTरौनक कलवानियां/ जयपुर. कमिश्नर ऑफिस में कार्यरत एक पुलिस कांस्टेबल को सफर के दौरान अज्ञात बदमाशों द्वारा कोल्ड ड्रिंक में नशीला पेय पिलाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लूटपाट के शिकार कांस्टेबल ने दौसा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। लेकिन पुलिस ने घटनास्थल जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र मानकर जीरो नंबरी एफआईआर यहां भेज दी। ऐसे में अब कानोता थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर पड़ताल कर रही है।जानकारी के अनुसार जहरखुरानी से पीड़ित कांस्टेबल सीताराम गुर्जर है। वह कमिश्नरेट कार्यालय में तैनात है। वह अपनी ड्यूटी खत्म कर शाम को दौसा के जौपाड़ा गांव में अपने परिवार से मिलने के लिए जा रहा था। इसके लिए ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से एक स्विफ्ट कार में बैठ गया।इस दौरान गाड़ी में सवार तीन बदमाशों ने कांस्टेबल सीताराम को बातचीत में लगाकर विश्वास में ले लिया। इसके बाद कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद सीताराम के बेहोश होने पर उसके दोनों मोबाइल फोन, दो एटीएम, आधार कार्ड, तीन हजार रुपए, पेन कार्ड व अन्य सामान लूट लिए।फिर उसे दौसा जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में लावारिस हालत में पटक कर फरार हो गए। वारदात के बाद राहगीरों की सूचना पर दौसा की कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कांस्टेबल सीताराम को दौसा के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। होश में आने पर सीताराम ने आपबीती बताई। तब उनके भाई शिवदयाल गुर्जर ने मुकदमा दर्ज करवाया है।


Source: Dainik Bhaskar July 21, 2019 15:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */