JK से 370 हटाने का विरोध करने वाले UK सांसद से मुलाकात पर कांग्रेस ने दी सफाई - News Summed Up

JK से 370 हटाने का विरोध करने वाले UK सांसद से मुलाकात पर कांग्रेस ने दी सफाई


लंदन, एएनआइ। ब्रिटेन में विपक्षी पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन (Jeremy Corbyn) के कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद मचे हंगामे के बाद इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress, IOC) ने सफाई दी है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने कहा है कि वह लेबर पार्टी के सालाना कांफ्रेंस में (Labour Party annual conference) में कश्मीर पर पारित प्रस्ताव (Kashmir resolution) का विरोध जताने गए थे। यही नहीं इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने भाजपा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे वैमनस्य से भरा हुआ बताया है।आईओसी यूके के प्रवक्‍ता सुधाकर गौड़ (Sudhakar Goud) ने कहा कि हमने लेबर पार्टी के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की और लेबर पार्टी के सालाना सम्मेलन में पारित कश्मीर प्रस्ताव (Kashmir resolution) की निंदा की और साथ ही हमने साफ किया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। इस मसले पर बाहर से कोई हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा।दरअसल, ब्रिटेन में विपक्षी पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन (Jeremy Corbyn) ने कांग्रेस पार्टी (Indian Overseas Congress, IOC) के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की थी। इसके बाद जेरेमी कॉर्बिन (Jeremy Corbyn) ने ट्वीट कर कहा था कि भारतीय कांग्रेस पार्टी के ब्रिटिश प्रतिनिधियों के साथ बेहद सार्थक मुलाकात हुई जहां हमनें कश्मीर में मानवाधिकार के हालातों पर बातचीत की। इस ट्विट के सामने आते ही कल यानी शुक्रवार को भारत में सियासत गरमा गई थी। भाजपा ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला था। भाजपा ने कहा था कि कांग्रेस का यह कदम को भय पैदा करने वाला है। कांग्रेस को देश की जनता को यह बताना होगा कि उसके नेता विदेशी नेताओं से भारत के बारे में क्या बात करते हैं।Posted By: Krishna Bihari Singhअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 12, 2019 03:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */