MP Indore Metro Train : मध्य प्रदेश में चुनावी दौर शुरु हो गया है। इसी क्रम में शिवराज सरकार इंदौर की जनता को मेट्रो ट्रेन की सौगात देने की तरफ बढ़ गई है। दरअसल प्रदेश की आर्थिक राजधानी में लोग जल्द ही मेट्रो ट्रेन से सफर कर सकेंगे। संभावना है कि विधानसभा चुनाव से पहले ही इंदौर मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो जायेगा। बता दें कि इंदौर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने काम की गति को तेज कर दिया है। वहीं हाल ही में इंदौर मेट्रो ट्रेन के लिए गुजरात से तीन कोच मंगवा लिए गए हैं। बता दें कि कोच आने के बाद यहां दिन-रात काम चल रहा है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंदौर मेट्रो ट्रायल 14-15 सितंबर को किया जा सकता है।जल्द होगा ट्रायलबता दें कि इंदौर मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ इस साल विधानसभा चुनाव से पहले किया जा सकता है। वहीं मेट्रो ट्रेन का सिलसिलेवार तरीके से संचालन के पहले सितंबर यानी इसी महीने इंदौर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल करवाया जाएगा। बता दें कि अधिकारियों को 10 सितंबर तक ट्रायल संबंधित सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसी को देखते हुए 14-15 सितंबर को मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा।CM शिवराज की इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट पर नजरमीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े लोग इंदौर मेट्रो के काम में लगे हुए हैं। वहीं इंदौर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह सीएम शिवराज सिंह चौहान को हर दिन काम के बारे में अपडेट दे रहे हैं। बदा दें कि इंदौर मेट्रो काम में पहले से 2 गुना अधिक कर्मचारियों को काम पर लगाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में मेट्रो ट्रेन के लिए लगभग 4000 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।बता दें कि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का काम संभालने के बाद से ही मनीष सिंह ने काम की गति को तेज करवा दिया है। वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है। बता दें कि पिछले 3 महीने से किसी को भी छुट्टी नहीं दी गई है। यहां तक की त्योहारों के दिन और रविवार को भी अवकाश नहीं है।
Source: Dainik Bhaskar September 04, 2023 22:34 UTC