Haryana News: बेटे का चेहरा देखने से पहले ही पिता की मौत, नामकरण भी नहीं हुआ था; अनियंत्रित कंटेनर बना काल - News Summed Up

Haryana News: बेटे का चेहरा देखने से पहले ही पिता की मौत, नामकरण भी नहीं हुआ था; अनियंत्रित कंटेनर बना काल


पानीपत के जीटी रोड पर एक अनियंत्रित कंटेनर ने पांच लोगों की जान ले ली। मृतकों में से एक की पहचान राजेश कुमार (30) के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के बरुहा गांव का रहने वाला था। डेढ़ महीने पहले ही उसका बेटा हुआ था लेकिन वह अभी तक अपने बेटे का चेहरा भी नहीं देख पाया था।जागरण संवाददाता, पानीपत। जीटी रोड पर अनियंत्रित कंटेनर के कुचलने से पांच की मौत के मामले में शुक्रवार को पांचवें राहगीर की भी शिनाख्त हो गई है। मृतक राजेश (30) मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गांव बरुहा का निवासी था। फिलहाल वह पानीपत के कृष्णपुरा में रहता था और कंबल बनाने का कारीगर था। डेढ़ माह पहले ही उसका बेटा हुआ था। बेटे का अभी तक चेहरा भी नहीं देखा था और न ही नामकरण किया था।इससे पहले ही अनियंत्रित कंटेनर ने उसकी जान ले ली। मृतक राजेश के छोटे भाई रमेश ने बताया कि उन्हें वीरवार शाम सूचना मिली थी कि हादसे में राजेश की जान चली गई है। इस पर वह गांव बरुहा से शुक्रवार सुबह पानीपत पहुंचे। वहीं मलिक पेट्रोल पंप के सामने सड़क पार करते समय अनियंत्रित कंटेनर ने उसे कुचल दिया। उसकी पत्नी मुन्नी और चार बच्चे गांव में ही रहते है। चार बच्चों में दो बेटे हैं और दो बेटी नैना, सुनैना है। छोटा बेटा डेढ़ माह का है। वहीं चांदनीबाग थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें मृतक राजेश के पास एक फोन मिला था, जो पूरी तरह टूट चुका था। उन्होंने फोन से सिम निकालकर दूसरे फोन में डाली तो उसमें उन्हें जीजा सुखराम का नंबर मिला। उस पर फोन कर उन्होंने हादसे की सूचना दी। यह था मामला


Source: NDTV November 16, 2024 12:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...