‘अच्छी खबर’ की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ ऋचा जैन कालरा का कहना है कि आज के दौर में मीडिया की विश्वसनीयता कम हो रही है। ऋचा जैन कालरा एक सितंबर को ‘बदलते परिदृश्य में मीडिया: चुनौतियां और संभावनाएं’ विषय पर समाचार4मीडिया की ओर से आयोजित ‘मीडिया संवाद 2023’ को बतौर वक्ता संबोधित कर रही थीं।ऋचा जैन कालरा का कहना था, ‘मुझे मीडिया में काम करते हुए करीब 21 साल हो गए हैं, जिनमें से करीब 18 साल मैं नेशनल न्यूज एंकर रही और पिछले दो-ढाई साल से मैं डिजिटल में ‘अच्छी खबर’ के साथ हूं। अपने अनुभव के आधार पर मुझे आज के दौर की पत्रकारिता में कुछ चुनौतियां नजर आती हैं, जिन पर मुझे लगता है कि हम सब लोगों को गौर करने की जरूरत है। क्योंकि बतौर पत्रकार जब हम सवाल उठाते हैं, जो कि हमारा काम है, तो कुछ उंगलियां हम पर भी उठ रही हैं और वो आज के दौर में ज्यादा उठने लगी हैं।’ऋचा जैन कालरा के अनुसार, ‘अगर हम इन सवालों को दरकिनार करेंगे तो मुझे नहीं लगता कि इससे मीडिया का भला होने वाला है। जब मैंने वर्ष 2002 में पत्रकारिता की शुरुआत की थी, तब स्थितियां बिलकुल अलग थीं। तब डिजिटल मीडिया नहीं था। उस समय भी प्रतिस्पर्धा थी और तनाव भी था। उस समय टेलीविजन बढ़ रहा था और अपने पैर जमा रहा था, जो आज जमा चुका है। आज डिजिटल मीडिया आ चुका है, जिसने प्रिंट और टीवी को न सिर्फ कड़ी टक्कर दी है, बल्कि कई मायनों में यह लीड भी कर रहा है।’इस मौके पर ऋचा जैन कालरा का कहना था, ’वो दौर ऐसा था कि उस समय अखबार में जो भी छपा हुआ होता था, लोग उसी पत्थर की लकीर मान लेते थे कि यह सही होगा। जो टीवी पर आ रहा है, उसकी एक विश्वसनीयता है। आज के दौर में यह विश्वसनीयता धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। यह क्यों कम हो रही है, मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है, यह हम सभी जानते हैं।’इसके अलावा भी ऋचा जैन कालरा ने मीडिया को लेकर तमाम चुनौतियों और संभावनाओं पर अपनी बात रखी और कार्यक्रम में शामिल कई लोगों के सवालों का जवाब भी दिया।बता दें कि एक्सचेंज4मीडिया (।exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट 'समाचार4मीडिया' (samachar4media.com) द्वारा तैयार की गई 'समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40’ (40 Under 40)' की लिस्ट से एक सितंबर 2023 को पर्दा उठ गया। राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में दिल्ली स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के सेमिनार हॉल- 1, 2 और 3 में आयोजित एक कार्यक्रम में इस लिस्ट में शामिल प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया। इससे पहले सुबह नौ बजे से ‘मीडिया संवाद 2023’ का आयोजन किया गया, जिसके तहत विभिन्न पैनल चर्चा और वक्ताओं का संबोधन शामिल था।यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन था। अपने दूसरे साल में ही हमें प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल से जुड़े युवा पत्रकारों की ओर से तमाम एंट्रीज प्राप्त हुई थीं। विभिन्न मापदंडों के आधार पर इनमें से करीब 94 पत्रकारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसके बाद 20 मई 2023 को हुई वर्चुअल ‘जूरी मीट’ में हमारे प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों ने तमाम स्तरों पर मूल्यांकन के बाद समाचार4मीडिया ‘पत्रकारिता 40 अंडर 40’ सूची के लिए इनमें से 40 पत्रकारों का चयन किया था, जिनके नामों की घोषणा एक सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में की गई।पिछले एडिशन की तरह इस बार भी जूरी की अध्यक्षता ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर ने की थी। इसके साथ ही जूरी में बतौर सदस्य ‘बिजनेसवर्ल्ड’ समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, ‘बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया लिमिटेड’ की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद, ‘टाइम्स नेटवर्क’ की ग्रुप एडिटर व ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘ की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार, ‘एबीपी न्यूज’ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज और प्रॉडक्शन) संत प्रसाद राय, ‘जी न्यूज’ में एडिटर रजनीश आहूजा, ‘आजतक’, ‘गुड न्यूज टुडे’ और ‘इंडिया टुडे’ चैनल के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद, ‘न्यूज18 इंडिया’ के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी, 'प्रभात खबर' के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, 'माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय' भोपाल के कुलपति प्रो. केजी सुरेश, ‘दूरदर्शन’ के हेड ऑफ कंटेंट ऑपरेशंस राहुल महाजन, ‘आजतक’ में सलाहकार संपादक सुधीर चौधरी और ‘एनडीटीवी इंडिया’ के कंसल्टिंग एडिटर सुमित अवस्थी शामिल रहे। वहीं, नेटवर्क18 के कन्वर्जेंस के ग्रुप एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार संतोष भारतीय और एनडीटीवी के एग्जिक्यूटिव एडिटर अखिलेश शर्मा ने भी जूरी सदस्यों की भूमिका निभाई।पिछली बार की तरह इस लिस्ट में मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे पत्रकारों को शामिल किया गया, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया गया है।
Source: NDTV September 04, 2023 19:49 UTC