तिरुवनंतपुरम, 19 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केरल में एलडीएफ सरकार की विभिन्न मुद्दों पर आलोचना किये जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि मोदी के बयान उनके पद के हिसाब से शोभा नहीं देते। मोदी ने कहा था कि केरल में अगर कोई भगवान का नाम लेता है तो उस पर मामला दर्ज हो जाता है। इस पर विजयन ने प्रधानमंत्री को ऐसा एक मामला बताने की चुनौती दी। विजयन ने मीडिया में जारी एक लेख में कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री ने इस तरह का झूठा और मनगढ़ंत अभियान चलाया है।’’ उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप उन्हें शोभा नहीं देते जिनका सच से कोई लेनादेना नहीं है। विजयन ने कहा कि राज्य में सबरीमला आंदोलन के सिलसिले में जो मामले दर्ज किये गये, वे भगवान का नाम लेने पर नहीं बल्कि हिंसा फैलाने के लिए किये गये। माकपा नेता ने विस्तृत आलेख में मोदी के इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि श्रद्धालुओं को इस दक्षिणी राज्य में पूजा अर्चना नहीं करने दी जाती। लवलीन भ्रष्टाचार मामले में प्रधानमंत्री के आरोपों का जिक्र करते हुए विजयन ने कहा कि उनका बयान कानून व्यवस्था के खिलाफ चुनौती है क्योंकि अदालत इस मामले में उन्हें बरी कर चुकी है।
Source: Navbharat Times April 19, 2019 13:52 UTC