लोकसभा चुनाव / आईपीएस पति से ज्यादा अमीर है सुनीता दुग्गल, रमेश कौशिक से डबल है पत्नी की संपत्ति - News Summed Up

लोकसभा चुनाव / आईपीएस पति से ज्यादा अमीर है सुनीता दुग्गल, रमेश कौशिक से डबल है पत्नी की संपत्ति


पानीपत (मनोज कौशिक)। भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल अपने आईपीएस पति राजेश दुग्गल से संपत्ति के मामले में ज्यादा अमीर है। वहीं सोनीपत के भाजपा उम्मीदवार रमेश कौशिक की पत्नी की संपत्ति उनसे लगभग डबल है। यह जानकारी उन्होंने अपने आवेदन में दी है। शुक्रवार को हनुमान जयंती के शुभ मुहूर्त पर भाजपा के 5 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इनमें सिरसा से सुनीता दुग्गल, फरीदाबाद से कृष्णपाल गुज्जर, अम्बाला से रत्नलाल कटारिया, गुड़गांव से राव इंद्रजीत और सोनीपत से रमेश कौशिक शामिल है। भिवानी के प्रत्याशी धर्मबीर सिंह गुरुवार को ही नामांकन कर चुके हैँ।सुनीता दुग्गल के पास 2 लाख रुपए कैश, 60 लाख 1 हजार 46 रुपए बैंक अकाउंट में, 29 लाख का सोना, 2 लाख की चांदी है। जिसका कुल 93 लाख 1 हजार 46 रुपए बैठता है। जबकि उनके पति राजेश दुग्गल के पास 60 हजार कैश, 25 लाख 43 हजार 728 रुपए बैंक खाते में, 32 लाख का सोना, 2 लाख की चांदी है। इसके अलावा लाइफ इंश्योरेंस भी है। इन सबका जोड़ 67 लाख 95 हजार 756 रुपए बनता है। सुनीता दुग्गल के पास एक बंगला गुडगांव के सेक्टर 23 में है। इसके अलावा उनके पास गुडगांव के सेक्टर-66 में एक 19 लाख कीमत की दुकान भी है। संपत्ति में वे अपने पति से ज्यादाा अमीर हैं।रमेश कौशिक से लगभग डबल है उनकी पत्नी की संपत्ति सोनीपत के प्रत्याशी रमेश कौशिक की बात करें तो उनके पास 1 लाख 85 हजार कैश, 9 लाख बैंक अकाउंट में, 1 करोड़ 26 लाख की एफडी, 35 लाख की गाड़ी, 8 लाख 40 हजार का सोना है। जो 1 करोड़ 81 लाख 28 हजार 986 करोड़ रुपए का बैठता है। उनके पास 4 करोड़ 70 लाख की जमीन और दूसरी कमर्शियल संपत्ति है, जो जमीन समेत 6 करोड़ 60 लाख की हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास 95 हजार कैश, 18 लाख का सोना और बैंक खातों की कुल जमाराशि 1 करोड़ 8 लाख 30 हजार 280 रुपए है। उनके पास 14 करोड़ 9 लाख रुपए की जमीन और दूसरे कमर्शियल प्लॉट हैं। जो रमेश कौशिक की संपत्ति से लगभग दोगुनी है।धर्मबीर की पत्नी के पास भी उनसे ज्याद संपत्ति भाजपा के भिवानी से उम्मीदवार धर्मबीर की पत्नी मंजू के पास भी पति से ज्यादा संपत्ति है। धर्मबीर के पास 60 हजार कैश, डेढ़ लाख का सोना, 60 हजार की कीमत के दो हथियार, 7 लाख की दो गाड़ियां और बैंक खातों में जमा राशि समेत 17 लाख 75 हजार 171 रुपए हैं। उनकी पत्नी मंजू की बात करें तो उनके पास 30 हजार कैश, 27 लाख का सोना, 7 लाख के दो इंश्योरेंस और बैंक खातों में जमा राशि का कुल योग 31 लाख 84 हजार 790 रुपए है। धर्मबीर के पास 147 लाख की जमीन व दूसरी संपत्ति है, जबकि पत्नी के पास 180 लाख की संपत्ति है।


Source: Dainik Bhaskar April 19, 2019 13:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */