Himachal Pradesh News Today Live: हिमाचल प्रदेश शिमला ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 20 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार - News Summed Up

Himachal Pradesh News Today Live: हिमाचल प्रदेश शिमला ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 20 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार


02:11 PM, 20-Oct-2024 Karva Chauth 2024: सुहागिनों का महापर्व आज, इस समय होगा चांद का दीदार, शाम में होगी पूजा, रिज पर कड़ी सुरक्षाऔर पढ़ें शिमला में चंद्रोदय शाम 07:47 बजे होगा। सायंकाल में पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:46 से शाम 7:02 बजे तक रहेगा। इस दौरान माता करवा की कथा पढ़ने के साथ करवा पूजन और सास को सुहागी, वस्त्र दिए जाते हैं।01:45 PM, 20-Oct-2024 Shimla News: मनरेगा और अन्य विकास कार्यों में अनियमिताएं बरतने पर प्रधान निलंबित, उपायुक्त ने जारी किए आदेश रोहड़ू की पंचायत करासा के प्रधान को निलंबित कर दिया गया है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने प्रधान देव राज को निलंबित करने के आदेश की अधिसूचना जारी की है। जानें पूरा मामला... और पढ़ें01:30 PM, 20-Oct-2024 Himachal News: हिमाचल में 723 पंचायतें टीबी मुक्त, कांगड़ा में सबसे ज्यादा और लाहौल-स्पीति में सबसे कम मरीजऔर पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 723 पंचायतों में में टीबी का अब एक भी मरीज नहीं है। वर्तमान में जिला कांगड़ा में टीबी के सबसे ज्यादा 2322 मरीज हैं और लाहौल-स्पीति में सबसे कम 52 मरीज हैं।12:46 PM, 20-Oct-2024 Himachal News: राज्य चयन आयोग दिवाली से पहले घोषित करेगा इन छह पोस्ट कोड का रिजल्ट, सीएम सुक्खू ने दी जानकारी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान कहा कि पोस्ट कोड 903, 949, 982, 992, 994 और 997 के रिजल्ट दिवाली से पहले घोषित किए जाएंगे। और पढ़ें12:29 PM, 20-Oct-2024 Happy Diwali: हिमाचल में दीपावली पर 2 घंटे ही ग्रीन पटाखे चला सकेंगे, बस यहां न फोड़ें नहीं तो हो सकती है जेलऔर पढ़ें दीपावली की रात हिमाचल के लोग 8 से 10 बजे के बीच ही ग्रीन पटाखे जला जा सकेंगे। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार साइलेंस जोन अस्पताल, नर्सिंग होम, प्राथमिक एवं जिला स्वास्थ्य केंद्र, शैक्षणिक संस्थान परिसर के 100 मीटर के दायरे में पटाखे फोड़ने पर पूर्ण पाबंदी है।विज्ञापनविज्ञापन11:45 AM, 20-Oct-2024 Himachal News: पंचायत प्रतिनिधियों के त्यागपत्र को मंजूरी देने से पहले होगी जांच, सरकार ने बनाए नियम, जानें हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज संशोधन नियम 2024 की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद शनिवार से लागू हो गई। अब पंचायतीराज प्रतिनिधियों के त्यागपत्र को मंजूरी देने से पहले अब कारणों की जांच अनिवार्य होगी। और पढ़ें11:09 AM, 20-Oct-2024 Khushwant Singh Litfest: कांति प्रसाद बाजपेयी बोले- चीन से होगा अगला दलाई लामा, भारत को करना होगा समर्थन कसौली में खुशवंत सिंह लिटफेस्ट के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ और लेखक कांति प्रसाद बाजपेयी ने कहा कि अगला धर्मगुरु दलाई लामा चीन से होगा। तिब्बती समुदाय समेत बुद्धिस्ट लोग भी अपना दलाई लामा तैयार करेंगे, मगर भारत को चीन का समर्थन करना होगा। सीमाओं पर विवाद और न बढ़े, इसके लिए यह जरूरी है। और पढ़ें10:56 AM, 20-Oct-2024 Himachal News: 75 साल से अधिक उम्र के पेंशनरों को शेष बचा सारा 22.50 फीसदी एरियर जारी करने के आदेश सरकार ने 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को कुल पेंशन बकाया की पूरी 22.50 फीसदी एरियर राशि का भुगतान किया जाएगा। और पढ़ें


Source: NDTV October 20, 2024 01:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...